100 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10,900 के पार

0
721

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में गुरुवार को रही तेजी का असर भारतीय बाजारों में भी दिखा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 100 अंकों की तेजी के साथ 36420 अंकों पर खुला। 9.30 बजे यह 84 अंकों की तेजी के ताश 36405 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई में सुबह के सत्र में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बीएसई मिडकैप 31 अंकों की तेजी के साथ 15218 अंकों पर और स्मॉलकैप 19 अंकों की तेजी के साथ 14679 पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी भी सुबह हरे निशान में खुला। यह सुबह 9.30 बजे 24 अंकों की तेजी के साथ 10,914 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में सुबह के समय 26 शेयर हरे और 24 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई में एफएमसीजी, मीडिया और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिडकैप .11 फीसदी की तेजी के साथ 4895 अंकों पर और स्मॉलकैप .04 फीसदी की तेजी के साथ 3169 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

बीएसई में शेयरों का हाल
बीएसई में सुबह के समय वक्रांगी, राजेश एक्सपोर्ट लिमिटेड, सुंदरम क्लेटन लिमिटेड, फिनोलेक्स इंडिया और अशोका बिल्डकॉन हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। मोतीलाल ओसवालस, जेट एयरवेज, जीडीएल, बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड और Schaeffler इंडिया लिमिटेड लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

एनएसई का हाल
एनएसई में भारती इंफ्राटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडिया बुल्स हाउंसिंग फाइनेंस, टीसीएस और ग्रॉसिम के शेयर हरे निशान में रहे। यस बैंक, भारती एयरटेल, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और बजाज ऑटो लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।