मुंबई। बुधवार को शेयर बाजार इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 218.30 अंक (0.61%) की तेजी के साथ 36,201.23 पर जबकि निफ्टी 58.60 अंक (0.54% ) चढ़कर 10,860.75 पर खुला । कल के मुकाबले आज बाजार ज्यादा मजबूती से खुला।
बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर 182.50 (1.76%), ऐक्सिस बैंक 661.10 (1.57%), टीसीएस 1913.45 (1.08%), मारुति 7501.45 (1.08%), और सनफार्मा 450.85 (0.83%) की तेजी के साथ खुले वहीं आईसीआईसीआई बैंक 380 अंक (0.03%), HCLटेक 944.45 (0.04%), बजाज ऑटो 2689 (0.4%) और एशियन पेंट्स, हीरोमोटोको में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी के 50 शेयरों में भारती एयरटेल 332.35 (0.94%), टाटा मोटर्स 181.50 (0.86%), हिंडालको 208.25 (0.85%) में तेजी देखी गई तो टाटा स्टील, बीपीसीएल, आईओस और आइसर मटोर्स में गिरावट दर्ज की गई।