ISTD के स्थापना दिवस समारोह में उद्यमी गोविन्दराम मित्तल सम्मानित

0
1154

कोटा। इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट कोटा चेप्टर का बारहवां स्थापना दिवस ओम कोठारी संस्थान में समारोह पूर्वक मनाया गया। चैप्टर की ओर से इस मौके पर उद्योग जगत के भीष्म पितामह के नाम से विख्यात उद्यमी गोविन्दराम मित्तल का विशेष रूप से सम्मान किया गया।

इस अवसर पर की अध्यक्षता करते हुए श्रीराम रेयन्स के यूनिट हेड वीके जेटली ने कहा की शहर में गोविन्द राम मित्तल के मार्गदर्शन में ही इंडस्ट्री का विकास हो पाया है। मित्तल ने कहा कि आईएसटीडी कोटा चैप्टर की अध्यक्षा अनिता चौहान के प्रयासों से सामाजिक विकास को नई दिशा मिली है ।

चैप्टर के मानद सेक्रेटरी डॉ अमित सिंह राठौर ने बताया कि समारोह में सदस्यों और उनके परिवार जनों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया । स्प्रिन्ग्डेलस स्कूल के डायरेक्टर रियर एडमिरल विनीत बक्शी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित थे ।

कोटा चैप्टर की आने वाली गतिविधियों की जानकारी पूर्व अध्यक्ष केएम टंडन ने दी । उन्होंने बताया कि मार्च में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोटा चैप्टर की ओर से देशभर के महिला सदस्यों को आमत्रित कर विशेष कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा ।