कटरीना कैफ ने ‘हुस्न परचम’ के किलर मूव्स की ऐसे की प्रैक्टिस, देखिये वीडियो

0
1183

फिल्म ‘जीरो’ का नया गाना ‘हुस्न परचम’ हाल ही में रिलीज हुआ है। गाने में कटरीना कैफ के मूव्स हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देने वाले हैं। शूटिंग के समय कटरीना ने भी इन डांस स्टेप्स के रिहर्सल में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब उनका रिहर्सल का एक विडियो भी सामने आया है जिसमें वह ‘हुस्न परचम’ के डांस की प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं।

कटरीना कैफ ने खुद यह विडियो शेयर किया है। कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक बिहाइंड द सीन विडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘बोस्को मार्टिस के साथ काम करना मेरे लिए घर लौटने जैसा होता है।

मैं भूल नहीं सकती हूं कि ‘जरा-जरा’ के वक्त कैसे उन्होंने मेरी मदद की थी। वह चाहते थे कि मैं अच्छा करुं। इस गाने में आनंद एल राय और बोस्की चाहते थे कि केवल डांस के मजे और अपने लिए डांस करने के बारे में हो।’

आनंद एल.राय की फिल्म ‘जीरो’ 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने के किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं।