RBI आज करेगा नई नीतिगत ब्याज दर की घोषणा

0
719

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा, प्रमुख आर्थिक आंकड़े, विदेशी बाजारों के सकारात्मक रुझानों और रुपये की चाल से इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा तय होगी। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी हुए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े पर भी बाजार में प्रतिक्रिया दिख सकती है।

खपत मांग घटने और कृषि क्षेत्र में कमजोरी के कारण दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश की आर्थिक विकास दर घटकर 7.1 फीसद पर आ गई, जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में दो साल से अधिक के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई थी।

विशेषज्ञों ने कहा कि इस सप्ताह मैन्यूफैक्चरिंग और सेवा क्षेत्र के लिए पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआइ) के आंकड़े जारी होने वाले हैं, जिसका असर कारोबारी माहौल पर पड़ेगा। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) 5 दिसंबर को 2018-19 की पांचवीं द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक करेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि विकास दर और महंगाई दर में गिरावट के बावजूद आरबीआई की नीतिगत ब्याज दर को पहले के स्तर पर ही छोड़ा जा सकता है।