नई दिल्ली। ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 8सी भारत में लॉन्च कर दिया। हुवावे के सब-ब्रैंड ऑनर के इस नए बजट स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच है। Honor 8C में नया स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। ऑनर 8सी के साथ कंपनी ने देश में अपना ऑनर बैंड 4 भी लॉन्च किया। फिटनेस ट्रैकिंग बैंड में 0.95 इंच ओलेड डिस्प्ले है और इसमें हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर भी है।
कीमत व उपलब्धता :ऑनर 8सी के 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये जबकि 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। दोनों वेरियंट्स ऑरोरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, प्लैटिनम गोल्ड और नेब्यूला पर्पल कलर में मिलते हैं। ऑनर 8सी की बिक्री 10 दिसंबर से शुरू होगी और यह ऐमजॉन इंडिया और HiHonor स्टोर पर मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स:ऑनर 8सी में 6.26 इंच एचडी+ (720×1520 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी आस्पेक्ट रेशियो 86. 6 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है।
ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। रैम 4 जीबी है। ऑनर के इस स्मार्टफोन को 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी :फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ फिक्स्ड फोकस 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। ऑनर 8सी के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में एआई फीचर्स वाला कैमरा ऐप है। ऑनर 8सी में बेहतर फोटो क्वॉलिटी और एआर लेंस फीचर के लिए एचडीआर सपॉर्ट मिलता है।
4000mAh बैटरी : स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 एलईडी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक फीचर दिया गया है।
हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। ऑनर 8सी का डाइमेंशन 158.72×75.94×7.98 मिलीमीटर और वज़न 167.2 ग्राम है।