नई दिल्ली। ज्यादातर एशियाई बाजारों के हरे निशान में खुलने और क्रूड की कीमतों में पिछले हफ्ते बड़ी गिरावट के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों की अच्छी शुरुआत हुई। सेंसेक्स जहां 80 अंकों की बढ़त के साथ 35000 से ऊपर खुला, वहीं निफ्टी की शुरुआत 27 अंकों की बढ़त के साथ 10550 से ऊपर हुई।
क्रूड में कमजोरी के चलते सबसे ज्यादा तेजी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में दिख करी है। निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो बीपीसीएल लगभग 3 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं भारती इन्फ्राटेल में 2.77 फीसदी, एचपीसीएल में 2.50 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2 फीसदी और भारती एयरटेल में 2 फीसदी की मजबूती बनी हुई है।