सपाट बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10,570 के पार

0
824

नई दिल्ली। दोपहर को बाजार गिरावट से उबर गया है। PSU बैंक, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 130 अंक बढ़कर 35,274 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 44 अंक चढ़कर 10,600 के पार निकल गया है। एचयूएल, ICICI बैंक, HDFC, HDFC बैंक, एशियन पेंट्स, एसबीआई और मारुति में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है। हालांकि सन फार्मा, इंफोसिस, टीसीएस और एक्सिस बैंक में गिरावट है। सेंसेक्स 3 अंक गिरकर 34,142 और निफ्टी 6 अंक टूटकर 10,576 अंक पर बंद हुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.68 फीसदी की बढ़त है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी उछला है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, एसबीआई, RIL, HDFC, HDFC बैंक, ICICI बैंक, ITC में बढ़त है। हालांकि सन फार्मा, विप्रो, इंफोसिस, टीसीएस में गिरावट है।

निफ्टी पर 11 में से 8 इंडेक्स में बढ़त
निफ्टी पर सेक्टोरल इंडेक्स में 11 में से 8 इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी 0.62 फीसदी बढ़कर 25,927.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो इंडेक्स 0.34 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.41 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.72 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.80 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.14 फीसदी बढ़ा है।हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.96 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.43 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.16 फीसदी बढ़ा है।

ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर के करीब
अगले साल तेल की मांग घटने के ओपेक के अनुमान से क्रूड में 6 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सऊदी अरब, ओपेक से प्रोडक्शन नहीं घटाने को कहा है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 65.5 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 55.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद
मंगलवार को तेज उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद हुए। डाओ जोंस 101 अंक की गिरावट के साथ 25,286 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर 2,722 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक सपाट होकर 7,201 के स्तर पर बंद हुआ।

क्रूड ऑयल में नरमी से OMC शेयर 10% से ज्यादा चढ़ा
क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। अगले साल तेल की मांग घटने के ओपेक के अनुमान से क्रूड में 6 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली है।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सऊदी अरब, ओपेक से प्रोडक्शन नहीं घटाने को कहा है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 65.5 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 55.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। HPCL में 10.35%, IOC में 8.85%, BPCL में 8.04% की तेजी आई है।