सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 10650 के करीब

0
592

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में मिले-जुले कारोबार के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स 129 अंक चढ़कर 35,287 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 23 अंक बढ़कर 10,608 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा सेक्टर में खरीददारी देखने को मिल रही है।

अडानी पोर्ट्स में 2.12%, एशियन पेंट्स में 1.296%, भारती एयरटेल में 1.32 फीसदी की तेजी है। लेकिन टाटा मोटर्स 1.69%, हीरो मोटोकॉर्प 0.41%, एचयूएल 0.27%, एसबीआई 0.21 फीसदी गिरा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.33 फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
दिग्गज शेयरों में कोटक बैंक, अडानी पोर्ट्स, इंफोसिस, ओएनजीसी, HDFC, एक्सिस बैंक, TCS, LT, ICICI बैंक, मारुति, HDFC बैंक, आईटीसी, एशियन पेंट्स में बढ़त है। वहीं टाटा मोटर्स, यस बैंक, एचयूएल, RIL, एसबीआई में गिरावट है।

क्रूड ऑयल में उछाल
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि सऊदी अरब दिसंबर से तेल एक्सपोर्ट में 5 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती करेगा। लिहाजा सप्लाई घटने की खबरों से क्रूड कीमतों में तेजी देखने को मिली है। उत्पादन घटाने पर ओपेक देश और रूस सहमत हो गए हैं।

माना जा रहा है कि अगले साल से उत्पादन घट सकता है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 1.3 फीसदी की उछाल के साथ 71.11 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 60.73 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

5 कंपनियों का मार्केट वैल्यू 26,157 करोड़ रु बढ़ा
बीते हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप 10 में से 5 कंपनियों के कुल मार्केट कैप में 26,157.12 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सबसे बड़े गेनर के रूप में उभरी। इसके अलावा, HDFC बैंक, HUL, ICICI बैंक और मारुति सुजुकी के मार्केट कैप में बढ़त दर्ज की गई। वहीं आईटीसी, HDFC, इंफोसिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मार्केट कैप में गिरावट रही। टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) के वैल्युएशन में कोई बदलाव नहीं हुआ।