सेंसेक्स 300 अंक मजबूत, IT को छोड़ सभी इंडेक्स हरे निशान में

0
752

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स लगभग 300 अंक की मजबूती के साथ 34140 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 95 अंक मजबूत होकर 10240 के स्तर पर है। माना जा रहा है कि एशियाई बाजारों से मजबूती के संकेतों, क्रूड में नरमी और रुपए में मजबूती जैसे फैक्टर्स के चलते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।

बाजार में आईटी को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में हैं। आरबीएल बैंक, आईडीएफसी, पीएनबी, एसबीआई में खरीददारी के चलते निफ्टी बैंक इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की तेजी बनी हुई है। इसके अलावा ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेस, एफएमसीजी फार्मा, मेटल सहित सभी इंडेक्स हरे निशान में बने हुए हैं।

टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस सहित अधिकांश आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते आईटी इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की गिरावट बनी हुई है।