नई दिल्ली। रुपए में रिकवरी और ब्रेंट क्रूड फ्यूचर में नरमी से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 461 अंक की उछाल के साथ 34,761 के स्तर पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 159 अंक चढ़कर 10,460 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार में सिर्फ आईटी सेक्टर में कमजोरी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त खरीददारी देखने को मिली। BSE पर 1,785 शेयर बढ़े।
रुपए में रिकॉर्ड लो से रिकवरी
14 फीसदी गिरने के बाद बुधवार को रुपया रिबाउंड किया। कारोबार के दौरान रुपया रिकॉर्ड लो से 33 पैसे रिकवर हुआ है। रुपए में रिकवरी से बाजार में तेजी लौटी।
बैंकिंग-फाइनेंशियल सर्विसे स्टॉक्स में तेजी
बाजार की बढ़त में HDFC बैंक, ICICI बैंक, एचडीएफसी, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और यस बैंक में तेजी का योगदान रहा। वहीं एसबीआई द्वारा एनबीएफसी कंपनियों का बचाने के लिए आगे बढ़ने से एनबीएफसी कंपनियों के शेयरों में उछाल दिखा।
क्रूड की कीमतों में नरमी
IMF द्वारा ग्लोबल ग्रोथ अनुमान घटाए जाने से ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 75 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। रॉयटर्स के अनुसार, ब्रेंट क्रूड फ्यूचर मंगलवार को 1.3 फीसदी बढ़ने के बाद बुधवार को 21 सेंट्स गिरकर 84.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 579.42 प्वाइंट्स यानी 4.23 फीसदी बढ़कर 14282.77 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 4.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 3.67 फीसदी चढ़ा है।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
एक्सिस बैंक, एसबीआई, मारुति, यस बैंक, ICICI बैंक, वेदांता, कोटक बैंक, अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एचयूएल, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी में तेजी रही। हालांकि इंफोसिस, टीसीएस, सन फार्मा, विप्रो, कोल इंडिया में गिरावट रही।
IT को छोड़ सभी इंडेक्स में बढ़त
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.47 फीसदी की गिरावट रही। वहीं बैंक निफ्टी 3.24 फीसदी की मजबूती के साथ 25.321.70 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स 2.62%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 3.44%, एफएमसीजी में 1.65%, मीडिया में 5.50%, मेटल में 1.92%, फार्मा में 1.38%, पीएसयू बैंक में 5.58%, प्राइवेट बैंक में 3.35% और रियल्टी में 4.20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
HEG में 20% का अपर सर्किट लगा
BofA ने HEG का बाय रेटिंग बढ़ाते हुए टारगेट 100 फीसदी बढ़ाकर 6700 रुपए कर दिया है। टारगेट दोगुना किए जाने से कारोबार में HEG के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा। बीएसई पर शेयर 20 फीसदी बढ़कर 3871.05 रुपए के भाव पर पहुंच गया।
बंधन बैंक का Q2 प्रॉफिट 47.4% बढ़कर 488 करोड़ रु
प्राइवेट सेक्टर बैंक बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने फाइनेंशियल ईयर 2019 के दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। दूसरी तिमाही में बंधन बैंक का नेट प्रॉफिट 47.4 फीसदी बढ़कर 488 करोड़ रुपए रहा। कोलकाता बेस्ड बंधन बैंक का पिछले साल समान तिमाही में नेट प्रॉफिट 331 करोड़ रुपए रहा था। वहीं दूसरी तिमाही में बैंक की आय 55.60 फीसदी बढ़कर 1,080 करोड़ रुपए रही।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स की कमजोर लिस्टिंग
सरकारी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) की शेयर बाजार में कमजोरी लिस्टिंग हुई। NSE पर शेयर इश्यू प्राइस से 13.13 फीसदी डिस्काउंट के साथ 102.50 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ। वहीं BSE पर शेयर 11.86 फीसदी डिस्काउंट के साथ 104 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 118 रुपए प्रति शेयर था।
NBFC शेयरों में तेजी
SBI नकदी संकट से जूझ रही गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) से उनके कुल 45,000 करोड़ रुपए के अच्छी गुणवत्ता वाले डेट खाते खरीदेगा। इससे इन कंपनियों को नकदी की तंगी से उबरने में मदद मिलेगी। इस खबर से बुधवार के कारोबार में NBFC शेयरों में तेजी देखने को मिली। DHFL में 7 फीसदी, IBULHSGFIN में 1.18 फीसदी की तेजी आई।