विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशक मंडल ने दी विलय की मंजूरी

0
1201

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा और विजया बैंक के निदेशक मंडल ने अलग-अलग बैठकों में देना बैंक के साथ अपने विलय के प्रस्ताव पर शनिवार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। विलय के बाद यह सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।

इससे पहले महीने की शुरुआत में सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक का विलय कर देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक के गठन की घोषणा की थी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को बताया है कि शनिवार को उसके निदेशक मंडल की बैठक में विजया बैंक और देना बैंक के उसके विलय को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

इसी प्रकार, विजया बैंक के निदेशक मंडल ने भी वित्त मंत्रालय के 17 सितंबर के प्रस्ताव का अनुसरण करते हुए विलय के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने का फैसला किया है।