कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना-चांदी सस्ते, जानिए क्या रहे दाम

0
622

नई दिल्ली/ कोटा । वैश्विक बाजारों के कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं (लोकल जूलरी मैन्युफैक्चरर्स) की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 250 रुपये लुढ़ककर 31,300 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं के कमजोर उठाव से चांदी भी 450 रुपये टूटकर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले साल ब्याज दर में वृद्धि का संकेत देने से डॉलर मजबूत हो गया जिससे वैश्विक सर्राफा बाजार में कमजोरी का रुख बन गया। वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में गुरुवार को सोना 0.98 प्रतिशत के नुकसान से 1,182.40 डॉलर प्रति औंस रह गया।

चांदी की कीमत भी 0.42 प्रतिशत टूटकर 14.24 डॉलर प्रति औंस रह गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता 250 – 250 रुपये टूटकर क्रमश: 31,300 रुपये और 31,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले दो करोबारी सत्र में सोने में 175 रुपये की गिरावट रही।

हालांकि, गिन्नी का भाव 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत रहा। सोने की तर्ज पर चांदी हाजिर भी 450 रुपये के नुकसान से 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 110 रुपये गिरकर 37,860 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहा।

कोटा सर्राफा
चाँदी 38100 रुपये प्रति किलोग्राम।  
सोना  केटबरी 31300 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 36500 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 31450 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 36680 रुपये प्रति तोला।