जयपुर। जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) ने 35 फर्जी कंपनियां बनाकर 11.51 करोड़ का जीएसटी चोरी करने के मामले में महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
महिला सीए हिमानी मुंजाल (28) जयपुर के जगतपुरा की रहने वाली है, जबकि शेष दोनों आरोपी पंजाब के अबोहर निवासी संदीप गोयल व राजेश अरोड़ा है।
इन्होंने फर्जी इनवॉइस के सहारे इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत तरीके से फायदा उठाया। पंजाब के दोनों आरोपियों का कोटन सीड, मस्टर्ड ऑयल, प्लास्टिक, आयरन एंड स्टील का व्यवसाय है।
डीजीजीआई जयपुर की टीम ने अबोहर (पंजाब) में 5 जगहों और जयपुर में 3 जगहों पर छापे मारकर रिकॉर्ड भी जब्त किया है। इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।