Stock Market: सेंसेक्स 487 अंक चढ़कर 82344 पर बंद, निफ्टी 25300 के पार

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार 28 जनवरी को मजबूती के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 487.20 अंक या 0.60 प्रतिशत चढ़कर 82,344.68 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 167.35 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 25,342.75 पर पहुंच गया।

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से ऑइल एंड गैस शेयरों में जोरदार उछाल और मेटल शेयर में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला। निवेशकों ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप दिए जाने पर भी रियेक्ट किया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) थोड़ी बढ़त लेकर 81,892 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह सपाट स्तर पर आ गया था।लेकिन अंत में 487.20 अंक या 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 82,344.68 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) मजबूती के साथ 25,258 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान 25,372 अंक के हाई और 25,187 अंक के लो लेवल तक गया। अंत में 167.35 अंक या 0.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,342 पर बंद हुआ।

जियोजित इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख बना रहा। इसे भारत–यूरोपीय संघ (EU) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से समर्थन मिला। मेटल्स, फाइनेंशियल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में मजबूती के चलते ब्रॉडर इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं, निवेशकों के साइक्लिकल सेक्टरों की ओर रुख करने के कारण एफएमसीजी शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली।”

उन्होंने कहा, ”वैश्विक बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आम तौर पर ब्याज दरों के स्थिर रहने की उम्मीद है, लेकिन इस साल के अंत में संभावित दर कटौती को लेकर फेड चेयर के गाइडेंस पर बाजार की नजरें टिकी हैं। इसी बीच, अमेरिका–ईरान के बीच बढ़ते तनाव और वैश्विक टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता से बाजार की धारणा पर दबाव बना रह सकता है।”

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 9 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। तिमाही नतीजों के चलते शेयर में जोरदार तेजी आई। इटरनल, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और ट्रेंट लिमिटेड सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाले शेयर रहे। वहीं एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी और सन फार्मा सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे।

ब्रोडर मार्केट में निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 2.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.66 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी ऑयल एंड गैस में 3.40 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। जबकि निफ्टी एफएमसी में 0.71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।