नई दिल्ली। Stock Market Updates: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (27 जनवरी) को सपाट रुख के साथ खुले। हालांकि, खुलते ही बाजार में गिरावट देखी गई।
शेयर मार्केट गिरावट के ट्रैक से तेजी के ट्रैक पर आ गया है। सेंसेक्स अब 282 अंक ऊपर 81820 पर पहुंच गया है। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 109 अंक उछलकर 25158 पर पहुंचा गया है।
कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा 4 पर्सेंट से अधिक टूटकर सेंसेक्स टॉप लूजर हैं। वहीं, एक्सिस बैंक और अल्ट्रटेक में 3 फीसद से अधिक की तेजी है और ये दोनों टॉप गेनर्स हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स जहां 100 अंक नीचे 81436 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 14 अंक ऊपर 25063 पर खुला। हालांकि, चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 81711 के लेवल को टच कर गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की नयी टैरिफ धमकी और भारत-ईयू के बीच व्यापार समझौते की घोषणा से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। साथ ही यूरोप से गाड़ियों के आयात पर टैरिफ कम होने की खबरों से ऑटो स्टॉक्स में गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के चलते भी बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार, 26 जनवरी, 2026 को भारतीय शेयर बाजार बंद रहा।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
एशियाई शेयर बाजारों में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया पर ज्यादा टैरिफ लगाने की चेतावनी दी। इससे निवेशकों की चिंता बढ़ी। शुरुआती गिरावट के बाद दक्षिण कोरिया का कॉपी इंडेक्स संभला और करीब 0.7 प्रतिशत तक चढ़ गया। आखिरी अपडेट तक जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.1 प्रतिशत ऊपर था।
सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। निवेशक इस हफ्ते आने वाले बड़ी कंपनियों के नतीजों और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर होने वाली बैठक का इंतजार कर रहे हैं। S&P 500 इंडेक्स 0.50 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट 0.43 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.64 प्रतिशत चढ़ा।

