नई दिल्ली। Stock Market Closed: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 244.98 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 83,382.71 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 66.70 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 25,665.60 पर बंद हुआ।
घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। बाजार सुबह गिरावट के साथ खुला लेकिन उसके बाद इसमें मामूली तेजी आई। लेकिन दोपहर बाद के सत्र में इसकी गिरावट बढ़ गई।
कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा गिरावट आई जबकि निफ्टी 100 अंक से अधिक गिरा।आखिरकार यह 244.98 अंक यानी 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 83,382.71 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 66.70 अंक यानी 0.26 गिरावट के साथ 25,665.60 अंक पर था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 गिरावट के साथ बंद हुए। टाटा स्टील में 3.56 फीसदी तेजी आई। एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, ईटरनल, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ट्रेंट के शेयरों में तेजी रही। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टीसीएस, मारुति, सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक में गिरावट रही।

