नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर आज लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। पूरे हफ्ते सेंसेक्स में करीब 2,200 अंक की गिरावट आई जबकि निफ्टी इस दौरान 2.5 फीसदी गिर गया। यह बाजार के लिए सितंबर के बाद सबसे खराब हफ्ता रहा। इस गिरावट से निवेशकों को करीब 13 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है।
केवल शुक्रवार की गिरावट से निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 604.72 अंक या 0.72 प्रतिशत गिरकर 83,576.24 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 193.55 अंक या 0.75 प्रतिशत गिरकर 25,683.30 पर बंद हुआ।
शुक्रवार के कारोबार में रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। । एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट आई। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और बीईएल में तेजी रही।
शुक्रवार को बाजार पॉजिटिव खुला था लेकिन अमेरिका से आए एक बयान से मामला पलट गया। अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी ने दावा किया है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील इसलिए फाइनल नहीं हो पाई क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन नहीं किया। इससे शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स एक समय 700 अंक से अधिक गिर गया था जबकि निफ्टी 25,700 अंक से नीचे आ गया।

