नई दिल्ली। Stock Market Opened: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 9:16 तक 312.81 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 85,130.94 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 75.65 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,974.20 अंक पर आ गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 232 अंक ऊपर 85051 के लेवल पर खुला। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 72 अंकों कह तेजी के साथ 25971 से आज शुक्रवार के कारोबार की शुरुआत की।
इसलिए आई तेजी
- फेड रिजर्व का फैसला: अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की और अगले साल भी कम दरों का संकेत दिया। इससे वैश्विक बाजारों में उत्साह है।
- वैश्विक बाजारों ने बनाए रिकॉर्ड: अमेरिकी शेयर बाजार (डॉऊ जोन्स और एसएंडपी 500) रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। एशियाई बाजार भी आज मजबूत हैं। गुरुवार को एसएंडपी 500 में 0.2% की बढ़त के बाद, ऑस्ट्रेलिया का बेंचमार्क शुरुआती कारोबार में लगभग 1% बढ़ गया।
- गिफ्ट निफ्टी संकेत: सिंगापुर में कारोबार करने वाले निफ्टी के फ्यूचर्स (गिफ्ट निफ्टी) 0.4% ऊपर हैं, जो भारतीय बाजार के लिए अच्छा संकेत है।
ग्लोबल मार्केट्स के संकेत
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.18 प्रतिशत नीचे, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.81 प्रतिशत नीचे था। जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 0.72 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.13 प्रतिशत ऊपर था।
डॉव जोन्स और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार बंद किया। इसमें क्रमशः 1.34 प्रतिशत और 0.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। निवेशक अमेरिकी केंद्रीय बैंक के उधार लागत में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती के फैसले का आकलन कर रहे और चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने आगे राहत पर विराम का संकेत दिया है।
हालांकि, नैस्डैक 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। ओरेकल के अपडेट ने निवेशकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में निवेश को लेकर सतर्क कर दिया। ओरेकल के तिमाही पूर्वानुमान विश्लेषकों के अनुमानों से कम रहने के बाद उसके शेयरों में भारी गिरावट आई और कंपनी ने चेतावनी दी कि वार्षिक खर्च पहले से तय योजना से 15 अरब डॉलर अधिक होगा।

