नई दिल्ली। Stock Market Closed : भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी-50 गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। दिन के दौरान दोनों इंडेक्स ने नई रिकॉर्ड ऊंचाइयों को भी छूया। सेसेक्स 111 अंक चढ़कर 85,720 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी-50 10 अंक की मामूली बढ़त के साथ 26,216 पर बंद हुआ।
ट्रेडिंग सेशन के दौरान निफ्टी 26,310.45 के नए हाई पर पहुंच गया। इससे पहले, 27 सितंबर, 2024 को निफ्टी ने 26,277 का रिकॉर्ड बनाया था। निफ्टी50 को नया रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने में 287 कारोबारी सत्र लगे। इसी तरह, बीएसई सेंसेक्स भी पहली बार 86 हजार के स्तर को पार कर नए शिखर पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने 86,055.86 का नया रिकॉर्ड बनाया।
दिसंबर सीरीज के पहले दिन विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में करीब 4800 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। डेरिवेटिव और बाकी सेगमेंट मिलाकर कुल 7347 करोड़ रुपये की नेट पोजिशन ली। घरेलू निवेशकों (DIIs) ने लगातार 63वें ट्रेडिंग दिन खरीदारी जारी रखी और 6248 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स रहे। वहीं, इटरनल, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक, एसबीआई और टाटा स्टील टॉप लूजर्स रहे।
संभले बाजार
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा, “भारतीय बाजार उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद संभले। इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स ने रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छुआ, लेकिन बाद में मुनाफावसूली देखने को मिली। इस साल खुदरा निवेशक बाजार में प्रमुख भूमिका में रहे। हालांकि, कुल मिलाकर बाजार का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, जिसके कारण साल के अंत में निवेशक जोखिम घटाने की रणनीति अपनाने लगे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि अब निवेशकों की नजर कल आने वाले जीडीपी आंकड़ों पर है। इसके साथ ही अमेरिका-भारत सौदा और आरबीआई की नीति बैठक जैसे प्रमुख घटनाक्रम भी अहम रहेंगे। ये सभी फैक्टर शेयर बाजार की शार्ट टर्म में चाल तय करेंगे।
सेंसेक्स, निफ्टी के लिए ये हैं अहम लेवल
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान का कहना है कि बुधवार को, बेंचमार्क इंडेक्स में जबरदस्त रैली देखी गई। निफ्टी 321 अंक ऊपर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 1023 अंक ऊपर था। सेक्टर्स में, सभी बड़े सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे, लेकिन मेटल इंडेक्स ने गुरुवार को 2 फीसदी से ज्यादा की रैली करके बेहतर परफॉर्म किया।
टेक्निकली, डेली चार्ट्स पर इंडेक्स ने एक अच्छा रिवर्सल पैटर्न बनाया है, और एक लंबी बुलिश कैंडल दिखाई दी है, जो काफी हद तक पॉजिटिव है। अभी ट्रेंड-फॉलो करने वाले ट्रेडर्स के लिए, 26,000/85000 और 26,100/85300 मुख्य सपोर्ट जोन के तौर पर काम करेंगे। जब तक मार्केट इन लेवल्स से ऊपर ट्रेड कर रहा है, बुलिश फॉर्मेशन जारी रहने की संभावना है। ऊपर की तरफ, 26,275–26,400/85900-86200 बुल्स के लिए इमीडिएट रेजिस्टेंस लेवल के तौर पर काम करेंगे। हालांकि, 26,000/85000 से नीचे, अपट्रेंड कमजोर हो जाएगा।
एनरिच मनी के सीईओ पोन्मुडी आर के अनुसार, अगर निफ्टी 26,277 के ऊपर 15 मिनट से अधिक समय तक बंद होता है तो यह 26,350–26,500 तक बढ़ सकता है और शॉर्ट टर्म में 27,000 तक पहुंचने की संभावना है। नीचे की ओर, समर्थन स्तर 26,100-26,000 और मजबूत सुरक्षा क्षेत्र 25,850 माना गया है। बाजार के गति संकेत अभी भी सकारात्मक हैं।

