Stock Market: सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 85232 पर, निफ्टी 25100 के नीचे

0
6

नई दिल्ली। Stock Market: कमजोर वैश्विक रुख और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने के कारण शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दो दिन की तेजी पर विराम लगाते हुए गिरावट के साथ बंद हुए।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 400.76 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,231.92 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 444.84 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरकर 85,187.84 अंक पर आ गया।

वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 124.00 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 25,068.15 पर आ गया। रुपया 89 प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया; इंट्रा-डे सत्र के दौरान 89.49 के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इटरनल प्रमुख रूप से पिछड़े रहे। वहीं, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और आईटीसी लाभ में रहीं।

अमेरिकी नौकरी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आने के बाद जल्द ब्याज दर घटाए जाने की उम्मीद कमजोर पड़ी। इसके चलते निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की। इसके बावजूद, कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे बेहतर रहने की उम्मीदों के कारण बाजार ने साप्ताहिक आधार (17 नवंबर से 21 नवंबर) पर बढ़त में बंद हुआ।

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty-50) शुक्रवार को 0.47 फीसदी गिरकर 26,068.15 पर बंद हुआ। जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.47 प्रतिशत टूटकर 85,231.92 पर रहा। एक दिन पहले दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों के करीब पहुंच गए थे। निफ्टी और सेंसेक्स ने इस हफ्ते क्रमशः 0.6 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़त हासिल की और सितंबर 2024 के अपने ऑल-टाइम हाई से 0.9 प्रतिशत से भी कम नीचे बंद हुए।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
16 में से 7 प्रमुख सेक्टरों ने साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। आईटी इंडेक्स 1.6 फीसदी चढ़ा। इसमें इन्फोसिस 2.8 प्रतिशत उछला। 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की शुरुआत के चलते कंपनी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

ऑटो इंडेक्स इस हफ्ते 1.1 प्रतिशत ऊपर रहा। इसमें आइशर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प ने मजबूत तिमाही नतीजों के चलते क्रमशः 6.6 फीसदी और 8.4 प्रतिशत की जोरदार छलांग लगाई। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिकॉर्ड स्तरों के पास प्रॉफिट बुकिंग के बावजूद मजबूत अर्निंग्स और एफपीआई की घटती बिकवाली बाजार को सपोर्ट दे रही है।

दूसरी ओर, ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी दिखी। स्मॉल-कैप सूचकांक 2.2 फीसदी गिरा और मिड-कैप इंडेक्स 0.8 फीसदी फीसदी टूटा। मंगलवार को ऑल-टाइम हाई छूने के बाद इन श्रेणियों में प्रॉफिट बुकिंग बढ़ गई।

मैक्स हेल्थकेयर इस हफ्ते 7.1 फीसदी चढ़ा। इसका कारण मजबूत नतीजे और क्षमता बढ़ाने से मिलने वाला वॉल्यूम ग्रोथ रहा। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर 7.4 फीसदी टूटे, क्योंकि कंपनी ने साइबर हमले के कारण उत्पादन प्रभावित होने की वजह से जेगुआर लैंड रोवर के वित्त वर्ष 2026 के मार्जिन लक्ष्य को कम कर दिया।

शुक्रवार को मेटल इंडेक्स 2.3% गिरा। मजबूत डॉलर और घरेलू स्टील कीमतों को लेकर चिंताओं ने दबाव बनाया। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.8% टूटा। यह गिरावट न्यूयॉर्क में उसकी यूनिट नोवेलिस के प्लांट में आग लगने के चलते आई।

निवेशकों की वेल्थ ₹2.86 लाख करोड़ घटी
बाजार में इस हफ्ते बढ़त के बावजूद निवेशकों की वेल्थ में कमी आई है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप इस सप्ताह घटकर 4,72,13,377 करोड़ रुपये रह गया। पिछले शुक्रवार (14 नवंबर) को यह 47,499,635 करोड़ रुपये था। इस तरह, निवेशकों की वेल्थ इस हफ्ते 2,86,258 करोड़ रुपये घाट गई।