नई दिल्ली। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की बढ़ती उम्मीदों के बीच आईटी शेयरों में तेजी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली से बुधवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी से वापसी हुई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 513.45 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 85,186.47 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 563.75 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 85,236.77 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 142.60 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 26,052.65 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
- सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और टाइटन सबसे अधिक लाभ में रहे।
- इसके विपरीत, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, मारुति, अडानी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस पिछड़ने वालों में शामिल रहे।

