नई दिल्ली। Stock Market Update: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार 17 नवंबर को हरे निशान में खुले। सरकारी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को शुरुआती कारोबार में सपोर्ट मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 84,700 अंक पर खुला। सुबह 9:23 बजे यह 189.44 अंक या 0.22 फीसदी चढ़कर 84,752.22 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में 22 शेयर हरे निशान जबकि 8 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (nifty-50) भी बढ़त के साथ 25,948 अंक पर खुला। सुबह 9:26 बजे यह 37.70 अंक या 0.15 फीसदी की बढ़त लेकर 25,947 . 75 पर ट्रेड कर रहा था।
पिछले हफ्ते निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में लगभग 1.6% की बढ़ोतरी हुई। कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजे और बिहार में एनडीए की जीत ने बाजार में खरीदारी को बढ़ावा दिया। इस बढ़त का नेतृत्व आईटी और फार्मास्युटिकल शेयरों ने किया। अमेरिकी सरकार के फिर से खुलने से आर्थिक स्पष्टता की उम्मीदें बढ़ीं।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया। जापान का निक्की इंडेक्स 0.18 फीसदी गिरा और टॉपिक्स इंडेक्स 0.44 प्रतिशत नीचे रहा। जापान की अर्थव्यवस्था में तीसरी तिमाही में 0.4% की मामूली सिकुड़न दर्ज की गई। इसके अलावा चीन का CSI 300 0.6 फीसदी नीचे आया और हांगकांग का हैंग सेंग 0.41% गिरा। वहीं, दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.71 फीसदी बढ़ा।
पिछले शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट के इंडेक्स में भी मिलाजुला प्रदर्शन रहा। S&P 500 0.05 फीसदी गिरा, Dow Jones 0.65 प्रतिशत नीचे गया, जबकि Nasdaq 0.13% बढ़ा। निवेशकों की नजर अब आगामी कॉर्पोरेट अर्निंग्स और ब्याज दर के रुख पर रहेगी। इस हफ्ते Nvidia के नतीजे भी आने वाले हैं।

