हाडोती पर्यटन प्रमोशन के लिए होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन ने सराहना की
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन ने हाडोती पर्यटन प्रमोशन लिये चैप्टर हाड़ौती द्वारा विंटेज कारों के भव्य कॉनवॉय आयोजन की सराहना की है।
हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का तीन दिवसीय दौरा करने एवं उसका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने की पहल करने के लिए होटल फेडरेशन द्वारा स्वागत किया गया।
होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि यह कॉनवाय हाड़ोती के पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने की दिशा में एक अच्छा कदम है। अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हाड़ोती में एक से बढ़कर एक बेहतरीन पर्यटन स्थल हैं, लेकिन आज भी 80% हाड़ोती के लोगों ने इनका अवलोकन नहीं किया है। हाड़ोती में 50 लाख की आबादी है। हमें स्वयं भी सबसे पहले हाड़ोती के इन पर्यटन स्थलों का भ्रमण करना चाहिए। इससे हमारा समय भी बचेगा और खर्चा भी कम होगा।
पहले हम अपने हाड़ोती के पर्यटन स्थलों को देखें उसके बाद ही बाहर के पर्यटन स्थलों को देखने जाएं। हमारे मित्रों, अतिथियों को यहां के पर्यटन स्थलों के बारे में बतायें एवं यहां आने के लिए प्रेरित करें। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार करें।
माहेश्वरी ने कहा कि फेडरेशन की कोटा, बूंदी, बांरा एवं झालावाड़ इकाई जो भी इस तरह के ग्रुप हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे, उन्हें पूरी तरह से सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा।
आज इस कॉनवाय को होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की कोर एवं एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक उम्मेद क्लब के उपाध्यक्ष अजय खत्री, सचिव लोकेंद्र सिंह राजावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह कॉनवॉय कोटा से प्रारंभ होकर शेरगढ़ होते हुए आमली जागीर सहित हाड़ोती के कई पर्यटन स्थलो का दौरा करेगी।
इस अवसर पर कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट की कोर कमेटी एवं एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक पवन आहूजा, उम्मेद क्लब के कोषाध्यक्ष सुधाकर बहेड़िया, नीटू आनंद, अजित चौधरी, शिव नुवाल एवं ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर आदि मौजूद रहे।
इस यात्रा में चैप्टर हाड़ौती के सदस्य विजय, राहुल, कपिल, अजातशत्रु, अभिमन्यु, मोहित, अंकुश, तेजस, रोहित, अक्षय, विभांशु, चंद्रादित्य, मनुव्रत, आशीष, शक्ति और राजीव ने अपनी विंटेज व मॉडर्न ऑफ-रोडिंग गाड़ियों के साथ भाग लिया है।
संस्थान के संस्थापक बृजराज सिंह उदयपुरा और प्रदीप सिंह आमली ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य हाड़ौती की प्राकृतिक सुंदरता, इतिहास और संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।
उन्होंने कहा उनका उद्देश्य है कि कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां के अनदेखे पर्यटन स्थलों को विशेष पहचान मिले। इसी उद्देश्य से वे आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से हाड़ौती की झलक देश-दुनिया तक पहुँचाते रहेंगे।

