कोटा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संबंधित विभाग व्यवस्थाएं सुधारें: कलेक्टर

0
27

कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी: माहेश्वरी

कोटा। कलेक्टर पीयूष सामरिया ने कोटा में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन स्थलों की व्यवस्थाएं सुधारने के संबंधित महकमों को निर्देश दिए हैं। वे शुक्रवार को कोटा में जनवरी में होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

पर्यटन विकास को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने 2, 3 एवं 4 जनवरी को कोटा में होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग के साथ कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर रोड शो, स्टेक होल्डर मीट और जहां भी ट्रेवल मार्ट के आयोजित हो रहे हैं, उसके माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी संदर्भ में बेंगलुरु दिल्ली संसद एवं इंदौर में रोड शो के आयोजन हो चुके हैं, जहां पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म एवं ब्रोशर के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों को दिखाया जा रहा है। जिसे देश भर से आए टूर ऑपरेटरों द्वारा सराहा जा रहा है एवं हाडोती के पर्यटन स्थलों को नई डेस्टिनेशन के रूप में देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले माह में दीपावली दशहरे के अवसर पर उनके द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार हजारों की तादाद में देश के विभिन्न कोनो से पर्यटक हाड़ोती में आए हैं, जो पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से एक अच्छा संकेत है।

उन्होंने बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में पूरे देश प्रदेश के टूर ऑपरेटर्स, यूट्यूबर्स, पर्यटन से जुड़े लोगों को आमंत्रण भेजे जा रहे हैं और उनके कोटा आगमन और ट्रैवल मार्ट में भागीदारी निभाने की सहमति भी मिल रही है।

माहेश्वरी ने कहा कि पर्यटन के बड़े उत्सव ट्रेवल मार्ट के माध्यम से हम हाड़ोती को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने में सफल होंगे, लेकिन इसके लिए सभी पर्यटन स्थलो को दुरुस्त करने शहर की मूलभूत सुविधाएं, अतिक्रमण मुक्त करने का कदम हमें उठाना होगा। जहां भी पर्यटन स्थलों में खामियां है, उनको शीघ्र दूर किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चंबल सफारी पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहतरीन डेस्टिनेशन है। जो पूरे देश-दुनिया में कहीं नहीं है, लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव एवं भ्रमण का किराया बहुत ज्यादा होने से हाड़ोती के व्यक्ति भी इसका लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं। साथ ही मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बफर एरिया में सफारी की अनुमति है। कोर एरिया में भी सफारी शुरू की जानी चाहिए। गेपरनाथ महादेव मंदिर जो दो वर्षों से बंद पड़ा है, उसको भी पर्यटकों एवं आमजन के लिए खोला जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र किशोर सागर तालाब लक्की बुर्ज में रेस्टोरेंट शुरू करने, रात के समय लाइटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लेजर शो जैसे आयोजन होने चाहिए। किशोर सागर तालाब के पास स्थित ग्रामीण हाट को वर्ष भर शिल्पग्राम, हस्तकला, उद्यमियों एवं सेविनियर शॉप को आवांटित किया जाए, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक हाड़ोती के प्रसिद्ध उत्पाद की जानकारी ले सके।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया, ट्रेवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा एवं कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने कहा कि हमारे पास मुकुंदरा अभ्यारण्य, गडरिया महादेव, गेपरनाथ महादेव जैसे बेहतरीन रमनीय पर्यटन स्थल हैं, लेकिन यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अतः यहां पर कैफेटे एरिया, सेवीनियर शॉप, सुलभ शौचालय, की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके।

साथ उन्होंने चंबल रेस्ट हाउस, चम्बल टूरिस्ट बंगले का भी नवीनीकरण करने की बात कही। केशोरायपाटन के दूसरे छोर पर स्थित पीडब्ल्यूडी के 18 कमरों का भवन जो जीर्णशीर्ण अवस्था में है, जोकि एक बेहतरीन लोकेशन में है, उसे भी शीघ्र दुरूस्त किया जाना चाहिए। ताकि पर्यटक ज्यादा से ज्यादा इन स्थानों का भ्रमण कर उनका आनंद ले सके। मुकुंदरा अभ्यारण्य को और अधिक विकसित करने के लिए शीघ्र यहां पर बाघ लाये जाने चाहिए।

बैठक में वन विभाग के DFO एस मुथु ने बताया कि हमने चंबल सफारी की रेट कम करने का प्रस्ताव, गेपरनाथ महादेव मंदिर को खोलना, मुकुंदरा भ्रमण के लिए दौलतगंज से नए रास्ते खोलने की तैयारी के साथ साथ इन क्षेत्रों में कैफेट एरिया शॉप मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की अनुमति के प्रस्ताव मुख्यालय जोन को भेज दिए गए हैं। साथ मुकन्दरा में मध्य प्रदेश से बाघ लाने की प्रक्रिया चल रही है। दिसंबर तक मुकुंदरा में और बाघ लाए जाएंगे।

कलेक्टर द्वारा पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांडे एवं सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव द्वारा दिए गए सभी सुझावों को भी संबंधित विभागों को तुरंत अमल में लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट हाडोती के पर्यटन विकास के लिए सार्थक व सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन और सभी विभाग कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन में पूरी तरह से सहयोग प्रदान करेंगे। ताकि बाहर से आने वाले सभी अतिथियों को कोटा सहित पूरी हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का अवलोकन करवा सकें।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया के नेतृत्व मे बैठक में आए सभी प्रतिनिधियों को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी का निमंत्रण और प्रचार प्रसार के लिए फोल्डर दिए गए।

बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला, प्रशिक्षु आईएएस आराधना चौहान, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांडे, सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव, कोर कमेटी के सदस्य जयपाल भुल्लर, सुषमा आहूजा, ऋषभ भार्गव एवं कोटा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता सागर मीणा सहित कई संस्थाओं एवं विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।