हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार हो: स्पीकर बिरला

0
64


राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ट्रेवल मार्ट में होटल फेडरेशन अपने पांडाल लगाएगी: माहेश्वरी

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर संसद भवन में आयोजित भव्य रोड शो के बाद उसकी सफलता के बारे में चर्चा की। साथ ही कोटा में 2, 3 एवं 4 जनवरी को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की तैयारियों की जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडल में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ,महासचिव संदीप पाडिया, ट्रेवल मार्ट के संयोजक अनिल मूंदड़ा, कोर कमेटी एवं एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक संतोष खंडेलवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे ।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि हम हाड़ोती के बेहतरीन पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए कटिबद्ध हैं। बिरला ने कहा कि संसद भवन मे हुए रोड शो में 300 से अधिक ट्रेवल कंपनियों के सीईओ एवं निर्देशकों की भागीदारी भारतीय पर्यटन को बढ़ाने की दिशा में बहुत बड़ा कदम है। उसके पीछे हमारी यही मंशा थी कि लाखों की संख्या में विदेश जाने वाले भारतीय पर्यटकों को स्वदेशी पर्यटन की ओर आकर्षित करें।

क्योंकि हमारे पास विश्व स्तर के पर्यटन स्थल हैं। स्वदेशी पर्यटन को बढ़ाने से हमारे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और स्वदेशी रोजगार एवं जीडीपी बढ़ेगी। आज हम भी करोड़ो रुपये विदेश के पर्यटक स्थलों पर जाकर खर्च कर आते हैं। बिरला ने कहा कि ससंद रोड शो में आए देश के बड़े ट्यूर कंपनियों के मालिकों को जिनमें से कई कंपनियों का तो 2000 करोड़ तक का टर्नओवर है।

उन्होंने संसद रोड शो मे दिखाई गयी 22 मिनट की हाड़ोती की डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखकर हाड़ोती के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर का बताया था। इतना ही नहीं उन्होंने हाड़ोती को आने वाले समय का दुनिया का नया डेस्टिनेशन बताया था, जो हमारे लिए गौरव की बात है। बिरला ने कहा कि हाड़ोती के पर्यटन स्थलों के प्रचार के लिए ट्रेवल मार्ट मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने इस आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान एवं कोटा डिवीजन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा कि होटल फेडरेशन इसके बाद भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले ट्रेवल मार्ट में भी निरंतर भागीदारी निभाये।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने ओम बिरला को बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को भव्यता प्रदान करने एवं सफल आयोजन के लिए वे भरपूर प्रयास कर रहे हैं, जिसके लिए पूरे शहर का सहयोग निरंतर मिल रहा है। माहेश्वरी ने कहा कि उनकी प्रेरणा एवं सहयोग से दिल्ली संसद में आयोजित रोड शो में 300 प्रतिनिधियों संसद भवन भ्रमण एवं हाडोती के पर्यटन स्थलों की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को अपने-अपने ग्रुपों में डालकर राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रचार प्रसार किया।

आज भी हमारी ईमेल आई डी पर हजारों इंक्वारी आ रही है। ट्रैवल से जुड़े प्रतिनिधि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में भागीदारी निभाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। संसद में हुए रोड शो की वजह से हम हाड़ोती के पर्यटन के एक ही रोड शो के माध्यम से पूरे देश के मानचित्र पर प्रदर्शित करने में सफल रहे हैं। परंतु वे देश के प्रमुख 15 महानगरों में रोड शो करने की तैयारी कर रहे हैं।

26 अक्टूबर को इंदौर में रोड शो का आयोजन
उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को इंदौर में रोड शो का आयोजन किया जाएगा। यह सिलसिला निरंतर ट्रैवल मार्ट तक जारी रहेगा। फेडरेशन ने यह भी निर्णय लिया है कि फेडरेशन द्वारा पर्यटन विकास के सहयोग से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले ट्रैवल मार्ट में हाडोती के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार के लिए भागीदारी निभाएंगे। ऐसे आयोजन साल भर होते रहेंगे। नवंबर माह में पुणे में होने वाले इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट में फेडरेशन भागीदारी निभाने का प्रयास कर रही है।

हमें पर्यटन नगरी के रूप में हाड़ोती को स्थापित करने के लिए भरसक प्रयास करने होंगे। माहेश्वरी ने कहा कि जिस तरह से सार्थक प्रयास एवं सामूहिक सहयोग मिल रहा है। हमें विश्वास है कि हाड़ोती आने वाले समय में देश की प्रमुख पर्यटन नगरी के रूप में देश- विदेश में विख्यात होगा।