MCap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.99 लाख करोड़ रुपये घटा

0
11

नई दिल्ली। Market Cap news: पिछले हफ्ते देश की सबसे मूल्यवान 10 कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹2,99,661.36 करोड़ घट गया, जो शेयर बाजार में मंदी का संकेत है। इस दौरान IT की प्रमुख कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) सबसे ज्यादा प्रभावित हुई।

पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 2,199.77 अंक या 2.66% गिरकर बंद हुआ। Enrich Money के सीईओ Ponmudi R ने बताया कि H-1B वीजा फीस में तेज बढ़ोतरी से टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में भारी बिकवाली हुई और भारतीय रुपये पर दबाव बढ़ा, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। इसके अलावा, अमेरिका द्वारा ब्रांडेड और पेटेंटेड फार्मा आयात पर 100% टैरिफ लगाने से भी बाजार में नकारात्मक असर पड़ा।

मुख्य कंपनियों का मार्केट कैप नुकसान

  1. टीसीएस: ₹97,597.91 करोड़ की गिरावट, अब ₹10,49,281.56 करोड़
  2. रिलायंस इंडस्ट्रीज: ₹40,462.09 करोड़ ₹18,64,436.42 करोड़
  3. इंफोसिस: ₹38,095.78 करोड़ ₹6,01,805.25 करोड़
  4. एचडीएफसी बैंक: ₹33,032.97 करोड़ ₹14,51,783.29 करोड़
  5. ICICI बैंक: ₹29,646.78 करोड़ ₹9,72,007.68 करोड़
  6. भारती एयरटेल: ₹26,030.11 करोड़ ₹10,92,922.53 करोड़
  7. एलआईसी: ₹13,693.62 करोड़ ₹5,51,919.30 करोड़
  8. हिंदुस्तान यूनिलीवर: ₹11,278.04 करोड़ ₹5,89,947.12 करोड़
  9. बजाज फाइनेंस: ₹4,977.99 करोड़ ₹6,12,914.73 करोड़
  10. भारतीय स्टेट बैंक: ₹4,846.07 करोड़ ₹7,91,063.93 करोड़

हालाँकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयरधारकों का दर्जा प्राप्त कर लिया है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा।