Stock Market: सेंसेक्स 68 अंक फिसलकर 81836 पर और निफ्टी 25 हजार के पार

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Opened : एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (15 सितंबर) को सपाट लेवल पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 93.81 अंक बढ़कर 81,998.51 पर और निफ्टी 24.45 अंक बढ़कर 25,138.45 पर आ गया।

हालांकि, फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है और दोनों सूचकांक मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सुबह 9:40 बजे बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 82000 के करीब 81998 के लेवल को टच करने के बाद अभी 68 अंक नीचे 81836 पर है। निफ्टी भी 30 अंक नीचे 25083 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 20 अंक की मामूली बढ़त लेकर 81,925.51 अंक पर खुला। हालांकि, कुछ ही देर में यह लाल निशान में फिसल गया। सुबह 9:25 बजे यह 39.76 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट लेकर 81,864.94 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 (Nifty50) भी बढ़त के साथ 25,118.90 पर खुला लेकिन फिर लाल निशान में चला गया। सुबह 9:25 बजे यह 22.60 अंक या 0.09 प्रतिशत 25,092 पर कारोबार कर रहा था।

ग्लोबल मार्केटस का हाल
एशियाई बाजारों में सोमवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला। निवेशक स्पेन में अमेरिका-चीन वार्ता पर नजर रखे हुए थे और बीजिंग से प्रमुख आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे थे। चीन सोमवार को रिटेल बिक्री, फिक्स्ड एसेट इन्वेस्टमेंट और शहरी बेरोजगारी दर के आंकड़े जारी करेगा।

जापान का निक्की इंडेक्स 0.8 प्रतिशत ऊपर था, जबकि टॉपिक्स 0.4 प्रतिशत चढ़ गया था। वहीं, एएसएक्स 200 0.25 प्रतिशत गिरा जबकि कोस्पी 0.16 प्रतिशत बढ़ा। इस सप्ताह की फेडरल रिजर्व नीति बैठक से पहले एशियाई कारोबार के शुरुआती दौर में अमेरिकी इक्विटी फ्यूचर्स स्थिर रहा। निवेशकों ने बुधवार को दो दिवसीय बैठक समाप्त होने पर ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जताई है।

वॉल स्ट्रीट पर शुक्रवार को नैस्डैक कंपोजिट ने एक और रिकॉर्ड हाई दर्ज किया। यह लगातार दूसरे सप्ताह 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो अगस्त की शुरुआत के बाद से इसका बेस्ट वीकली प्रदर्शन है। जबकि डॉव में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इससे दो सप्ताह की गिरावट का सिलसिला टूट गया।