जिलेवार पर्यटन स्थलों के विकास में पर्यटन विभाग अपनी भागीदारी निभाए: माहेश्वरी

0
15

बूंदी जिला इकाई कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट में अपनी पूरी भागीदारी निभाएगी

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग द्वारा आज कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट को लेकर बूंदी जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यो के साथ एक रिसोर्ट पर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया की बैठक में बूंदी जिला इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, सचिव लोकेश सुखवाल, कोषाध्यक्ष भगवान मंडावरा व पप्पू योगी सहित कई पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।

माहेश्वरी ने बताया कि कोटा में 2-3 एवं 4 जनवरी 2026 को कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है, जो हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए नई दिशा प्रदान करेगा। माहेश्वरी ने कहा कि अब तक हम पर्यटन स्थलों एवं पर्यटन संपदा से भरपूर होते हुए भी प्रचार प्रसार के अभाव में असफल रहे।

कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के माध्यम से हम सम्पूर्ण हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार- प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर कर पाएंगे। इसके लिए हमें हाड़ौती के सभी पर्यटन स्थलों के पुनरुत्थान और इनके रखरखाव तथा वहां तक पहुंचने वाली सड़कों को दुरुस्त कराने और शहर को अतिक्रमण मुक्त स्वच्छता प्रदान करने, मूलभूत सुविधाओं को जिला प्रशासन और नगर पालिका के साथ मिलकर बेहतरीन बनाने के लिए कार्य करना होगा। हमें यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं होटलों को अतिथियों के लिए अनुकूल बनाने एवं पर्यटकों को ट्रांसपोर्ट और गाइड उपलब्ध कराने की दिशा में भी मजबूती से काम करना होगा।

माहेश्वरी ने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की प्रदेश टीम द्वारा प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह के साथ पर्यटन सचिव राजेश यादव एवं पर्यटन अधिकारियों के साथ बैठक में तय हुआ है कि राज्य के पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की जिला इकाइयां उस क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए होने वाले कार्यों को पूरा करने एवं पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए किये जाने वाले कार्यों को पर्यटन विभाग को लिखित में दें, जिससे उन पर्यटन स्थलों में व्याप्त सभी खामियों को दूर कर एवं पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा सके।

जयपुर में आयोजित बैठक में पर्यटन सेक्रेटरी राजेश यादव ने कहा कि जिलेवार पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 5000 करोड रुपए के बजट के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। उसी के अंतर्गत बूंदी क्षेत्र में भी पर्यटन के समुचित विकास के लिए लिखित में योजना बनाकर सरकार के समक्ष पेश करना चाहिए।

माहेश्वरी ने कहा कि कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट में बूंदी जिले की सभी संस्थाए अपनी भागीदारी निभाएं। बूंदी जिला इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, सचिव लोकेश सुखवाल एवं कोषाध्यक्ष भगवान मंडावरा, बूंदी होटल रिर्सोट मैरिज गार्डन के अध्यक्ष आलोक दाधिच, सलाहकार रोहित पाटौदी ने बताया कि कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट जो 2, 3, 4 जनवरी को कोटा में आयोजित किया जा रहा है, यह हाड़ौती के लिए गर्व की बात है, जिसके माध्यम से बूंदी जिले के पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार होगा।

उन्होंने कहा कि ट्रेवल मार्ट में बूंदी इकाई पूरी भागीदारी निभाएंगी। उन्होंने संभागीय पदाधिकारियों से आग्रह किया कि कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट में आने वाले ऑल इंडिया के टूर ऑपरेटर युट्यूबर्स को हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के दौरान बूंदी जिले के पयर्टन स्थलो का भी भ्रमण कराया जाए। ताकि बूंदी जिले के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर हो सके।

उन्होंने कहा कि जयपुर के बाहर हाड़ौती में ट्रेवल मार्ट के आयोजन के लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की टीम एवं कोटा संभाग की टीम द्वारा किए गए प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। इसके लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की बुन्दी इकाई द्वारा होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा को साफ पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग के महासचिव संदीप पाडिया मुख्य सलाहकार, अनिल मूंदड़ा ने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग द्वारा कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट को भव्य अद्भुत एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए शीघ्र ही बारां, झालावाड़ एवं सवाई माधोपुर का भी दौरा किया जाएगा। अक्टूबर माह में देश के बड़े शहरों में कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट को लेकर रोड शो किया जाएगा।