नई दिल्ली। Stock Market Opened : एशियाई बाजारों में पॉजिटिव रुख और जीएसटी में रिफॉर्म के ऐलान से भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (4 सितंबर) को जोरदार तेजी के साथ खुले।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) जोरदार उछाल के साथ 81,456.67 अंक पर खुला। सुबह 9:33 बजे यह 667.43 अंक या 0.83 फीसदी की बढ़त लेकर 81,235.14 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी बढ़त के साथ 24,980.75 पर खुला। सुबह 9:35 बजे यह 208.90 अंक या 0.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,923 पर कारोबार कर रहा था।
जीएसटी काउंसिल ने दो स्लैब वाले नए ढांचे को मंजूरी दी है। इस नए प्रोसेस के तहत 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही, कई आवश्यक वस्तुओं पर कर दरों को घटाया गया है। जबकि कुछ चुनिंदा उत्पादों पर टैक्स बढ़ाया गया है। इसके अलावा, बाजार के सेंटीमेंट पर सेंसेक्स डेरिवेटिव्स की वीकली एक्सपायरी का भी असर देखने को मिल सकता है।
ग्लोबल मार्केट्स का हाल
एशियाई बाजारों में गुरुवार को तेजी देखी गई। यह तेजी वॉल स्ट्रीट पर टेक शेयरों में आई रैली के बाद देखने को मिली। उससे नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 में मजबूती आई। हालांकि आर्थिक चिंताओं के चलते निवेशकों की धारणा पर दबाव बना रहा।
जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.57 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा था। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.67 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.16 प्रतिशत बढ़ा, जबकि चीन का सीएसआई 300 लगभग स्थिर रहा।
अमेरिका में बुधवार रात वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई। टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट 1 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में 0.5 प्रतिशत की बढ़त रही। यह रैली गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयरों में तेजी के कारण आई। इसके अलावा, निवेशकों को उम्मीद है कि फेडरल रिज़र्व इस महीने के अंत में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

