Stock Market: सेंसेक्स 155 अंक बढ़कर 80520 पर, निफ्टी 24650 के पार

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Opened : एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (2 सितंबर) को बढ़त के साथ खुले। एशियाई बाजारों में तेजी का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और कंजम्प्शन शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला।

पुतिन-मोदी-जिनपिंग की तिकड़ी का असर आज घरेलू शेयर मार्केट पर देखने को मिल रहा है। घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत आज मजबूत रही। बीएसई का सेंसेक्स 155 अंक ऊपर 80520 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी करीब 28 अंकों की बढ़त के साथ 24653 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

हालांकि, बाजार के सेंटीमेंट्स पर आज एनएसई कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी का भी असर पड़ सकता है। निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ताजा बयान का भी मूल्यांकन करेंगे। ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ “शून्य” करने की पेशकश की है। उन्होंने यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कही। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत को यह कदम सालों पहले उठाना चाहिए था।

वैश्विक बाज़ारों का हाल
एशियाई बाजारों में ज्यादातर तेजी देखी गई। निवेशकों ने तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) नेताओं की बैठक के नतीजों को लेकर विचार किया। हालांकि, टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता के कारण निवेश सेंटीमेंट्स पर कुछ हद तक असर पड़ा। यह उस अमेरिकी फेडरल अपील अदालत के फैसले के बाद आया है, जिसमें शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए वैश्विक टैरिफ को ज्यादातर अवैध करार दिया गया।

जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.31 प्रतिशत बढ़ा, जबकि व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में 0.28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया में कोस्पी सूचकांक 0.45 प्रतिशत चढ़ा और छोटे कंपनियों का कोस्डाक इंडेक्स 0.14 प्रतिशत बढ़ा।

अमेरिकी इक्विटी फ्यूचर्स एशियाई बाजारों के शुरुआती कारोबार में ज्यादातर स्थिर रहे। सितंबर की शुरुआत हुई है, जो आमतौर पर शेयर बाजारों के लिए कमजोर महीना माना जाता है। हाल ही में आए एक अदालती फैसले के बाद टैरिफ को लेकर फिर से अनिश्चितता बढ़ गई है। अमेरिका में सोमवार को लेबर डे की छुट्टी के कारण बाजार बंद रहे।