Stock Market: सेंसेक्स 338 अंक चढ़कर 80148 पर, निफ्टी 25500 के पार

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Opened : एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (1 सितंबर) को बढ़त के साथ खुले। आईटी शेयरों (IT Stocks) में खरीदारी से बाजार को पुश मिला। अमेरिका की एक अपीलीय अदालत ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया।

अदालत ने कहा कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के पास सभी देशों पर व्यापक टैरिफ लगाने का कानूनी अधिकार नहीं था। हालांकि, अदालत ने इन टैरिफ को तुरंत खत्म नहीं किया है। सरकार को सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का समय दिया गया है। साथ ही अमेरिकी टैरिफ जोखिमों के बावजूद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की आ​र्थिक वृद्धि दर 7.8 फीसदी रहने से निवेशकों को भरोसा बढ़ा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़त के साथ 79,828 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखने को मिली। सुबह 9:25 बजे यह 338.48 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 80,148.13 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty50) बढ़त लेकर 24,432.70 पर खुला। खुलते ही यह 25,500 के पार चला गया। सुबह 9:25 बजे यह 77.85 अंक या 0.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,519 पर ट्रेड कर रहा था।

ग्लोबल मार्केटस के संकेत
एशियाई बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल अपील अदालत के उस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें दावा किया गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ अवैध है। अमेरिकी अपील अदालत ने फैसला सुनाया कि ट्रंप ने 2 अप्रैल के “लिबरेशन डे” ​​की घोषणा के तहत लगभग हर प्रमुख व्यापारिक साझेदार पर व्यापक शुल्क लगाकर अपने राष्ट्रपति पद के अधिकार का अतिक्रमण किया है।

जापान का निक्केई 225 0.92 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.85 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.17 प्रतिशत नीचे आया। इसके विपरीत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ थोड़ा ऊपर कारोबार करने में कामयाब रहा।

वॉल स्ट्रीट में गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों ने महंगाई के ताजा आंकड़ों पर रियेक्ट किया। इससे संकेत मिलता है कि टैरिफ का कंज्यूमर कीमतों पर असर पड़ना शुरू हो गया है। एसएंडपी 500 में 0.64 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टेक्नोलॉजी बेस्ड नैस्डैक कंपोजिट में 1.15 प्रतिशत की गिरावट आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ नेगेटिव रुख में बंद हुआ।