नई दिल्ली। Stock Market Update: जीएसटी सुधार के ऐलान से घरेलू शेयर मार्केट को पंख लग गए हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हो या एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी, दोनों उड़ान भर रहे हैं।
सेंसेक्स आज सप्ताह के पहले दिन बंपर उछाल के साथ 81300 के पार खुला। गुरुवार के बंद के मुकाबले 718 अंक ऊपर 81315 पर। जबकि, निफ्टी तेजी का तिहरा शतक ठोक कर 306 अंक ऊपर 24938 के लेबल पर खुलने में कामयाब रहा।
सुबह 9:35 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1092 अंकों की बंपर उछाल के साथ 81690 पर पहुंच गया है। एनएसई का निफ्टी भी 363 अंक ऊपर 24994 पर है। 5 मिनट में ही निवेशकों ने 5 लाख करोड़ कमा लिए।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
- एशियाई बाजार
सोमवार को एशियाई बाजारों में अलग-अलग रुझान दिखे। जापान के निक्केई 225 ने 0.11 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की और टॉपिक्स इंडेक्स 0.25 प्रतिशत चढ़ा। वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.85 प्रतिशत और कोसडैक 1.28 प्रतिशत लुढ़का। हांगकांग के हेंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स मजबूत शुरुआत की ओर इशारा कर रहे थे। - गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी सोमवार सुबह लगभग 24,894 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 210 अंक ऊपर है। यह भारतीय बाजार के तेजी से खुलने का संकेत देता है। - डॉऊ जोन्स
शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिले-जुले रुझान के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.08 प्रतिशत (34.86 अंक) चढ़कर 44,946.12 पर पहुंचा, जबकि एसएंडपी 500 में 0.29 प्रतिशत (18.74 अंक) और नैस्डैक में 0.40 प्रतिशत (87.69 अंक) की गिरावट दर्ज हुई। पूरे हफ्ते में डॉऊ जोन्स 1.74 प्रतिशत उछला।

