Stock Market: सेंसेक्स 144 अंक चढ़ कर 81482 पर, निफ्टी 24900 से नीचे बंद

0
17

नई दिल्ली। Stock Market Closed: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को उतार-चढ़ाव वाले बाजार में हरे निशान में बंद हुआ। एलएंडटी और भारती एयरटेल के शेयरों में ताजा खरीदारी से बाजार को ऊपर रहने में मदद मिली। हालांकि, ट्रंप टैरिफ की डेडलाइन समाप्त होने से पहले निवेशक सतर्क बने हुए हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मजबूती के साथ 81,594.52 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, सेशन के दूसरे हाफ में यह एक सिमित दायरे में कारोबार करता दिखा। अंत में यह 143.91 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़त लेकर 81,481.86 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज मजबूती के साथ 24,890.40 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,771.95 अंक के नीचले और 24,902 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 33.95 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त लेकर 24,855 पर क्लोज हुआ।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, एनटीपीसी और मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, ट्रेंट, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में रहे। दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और एचयूएल गिरावट में रहने वाले शेयरों की लिस्ट में रहे।

ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.07 प्रतिशत और 0.52 प्रतिशत गिर गए। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी आईटी में 0.31 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.01 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.24 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। जबकि निफ्टी रियल्टी 0.96 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो सेक्टर में 0.6 प्रतिशत की सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।