Stock Market: सेंसेक्स 160 अंक उछलकर 81918 पर खुला, निफ्टी 25 हजार से नीचे

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट की गिरावट पर आज यानी 21 जुलाई को ब्रेक लग गया है। शुरुआत आज हरे रंग से हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 160 अंकों की उछाल के साथ 81918 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला निफ्टी भी 30 अंक चढ़कर 24999 पर खुलने में कामयाब रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स टॉप लूजर है और इसकी वजह से सेंसेक्स-निफ्टी दोनों पर दबाव बढ़ रहा है। सेंसेक्स अब 114 अंक नीचे 81643 पर आ गया है। निफ्टी 48 अंक टूटकर 24920 पर है।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

  • एशियन मार्केट
    चीन के केंद्रीय बैंक के ब्याज दर के फैसले के बाद एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.35% बढ़ा, जबकि कोस्डैक सपाट रहा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स वायदा ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी
    गिफ्ट निफ्टी आज 25,027 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी वायदा के पिछले बंद से लगभग 5 अंकों की छूट पर है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सपाट शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ के उत्पादों पर नए टैरिफ लगाने की योजना की खबरें आईं। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 142.30 अंक या 0.32% गिरकर 44,342.19 पर बंद हुआ, जबकि एस एंड पी 500, 0.57 अंक या 0.01% गिरकर 6,296.79 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट 10.01 अंक या 0.05% बढ़कर 20,895.66 पर समाप्त हुआ।