Stock Market: सेंसेक्स 270 अंक चढ़कर 83712 पर, निफ्टी 25500 के पार

0
14

नई दिल्ली। Stock Market Closed हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 270.01अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 83,712.51 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 61.20 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 25,522.50 अंक पर पहुंच गया।

एशियाई बाजारों में बढ़त के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवारको बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। अमेरिका और भारत में जल्द ही ‘मिनी ट्रेड डील’ होने की ख़बरों के चलते आखिरी कारोबारी घंटे में बाजार में हलचल देखने को मिली। हालांकि, अमेरिका की व्यापार नीतियों पर अनिश्चितता के कारण निवेशक अभी भी सतर्क रुख अपना रहे हैं। इसके अलावा फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी से भी बाजार को पुश मिला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 50 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 83,387.03 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में यह 270.01 अंक या 0.32 फीसदी की बढ़त लेकर 83,712.51 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में लगभग सपाट लेवल 25,427.85 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,548 अंक के इंट्रा-डे हाई और 25,424 अंक के लो तक गया। अंत में यह 61.20 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त लेकर 25,522.50 पर बंद हुआ।

रियल्टी इंडेक्स 1% चढ़ा
निफ्टी रियल्टी इंडेक्स मंगलवार को लगभग 1 प्रतिशत चढ़ गया। ब्रिगेड एंटरप्राइज, प्रेस्टीज एस्टेट, डीएलएफ, अनंत राज, फीनिक्स मिल्स जैसे रियल्टी शेयर प्रमुख रूप से बढ़कर बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी और एनर्जी बढ़त में रहे।

ट्रम्प ने 14 देशों पर टैरिफ लगाया
जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, कजाकिस्तान और ट्यूनीशिया से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सामानों पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। इसके अलावा, इंडोनेशिया पर 32 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत और कंबोडिया और थाईलैंड पर 36 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। दूसरी ओर, लाओस और म्यांमार पर अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सामानों पर 40 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। एशियाई क्षेत्र के बाहर ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीकी और बोस्नियाई सामान पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।