नई दिल्ली। Stock Market Closed: उतार-चढ़ाव के बाद सोमवार को भारतीय बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 9.61 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 83,442.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 0.30 अंक या 0 प्रतिशत बढ़कर 25,461.30 अंक पर पहुंच गया।
सोमवार की सुबह सेंसेक्स 83,398 के लेवल पर खुला और 0.012 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 83,442 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 सोमवार को 25,450 के लेवल पर खुला और दिन के आख़िर तक 0.30 अंकों की बढ़त के साथ 25,461 के लेवल पर बंद हुआ।
मामूली बढ़त के बावजूद, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में गिरावट देखने को मिली। एक तरफ़ निफ्टी मिडकैप 100 में 0.27 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, तो दूसरी तरफ़ निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.44 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
टॉप गेनर और लूजर्स
निफ्टी 50 के टॉप गेनर की बात करें, तो इसमें सबसे टॉप पर हिंदुस्तान यूनीलीवर का स्टॉक रहा, जिसमें 3 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त देखी गई। इसके बाद नेस्ले इंडिया में 1.23 प्रतिशत की बढ़त, टाटा कंज्यूमर में 1.12 प्रतिशत की बढ़त, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.96 प्रतिशत की बढ़त, आयशर मोटर्स में 0.96 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
इसके अलावा, निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स को देखें तो इसमें सबसे ज़्यादा नुकसान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को हुआ, जिसमें 2.45 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके बाद टेक महिंद्रा में 1.9 प्रतिशत की गिरावट, ओएनजीसी में 1.52 प्रतिशत की गिरावट, अल्ट्राटेक सीमेंट्स में 1.29 प्रतिशत की गिरावट, इटरनल में 1.1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
सेक्टरोल इंडेक्स
इसम मामूली गिरावट के बावजूद, कुछ सेक्टर के स्टॉक हरे निशान पर क्लोज़ हुए। इसमें सबसे ज़्यादा प्रॉफिट एफएमसीजी सेक्टर को हुआ, जिसमें 1.68 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. इसके बाद निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 0.43 प्रतिशत की बढ़त, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.41 प्रतिशत की बढ़त, निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर में 0.22 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 11 महीने के उच्चतम स्तर पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 1% की बढ़त के साथ 11 महीने के उच्चतम स्तर ₹1,544.50 पर पहुंच गए। यह BSE पर हुआ, जबकि बाजार में सामान्य तौर पर सुस्ती थी। तुलना में, BSE सेंसेक्स दोपहर 2:12 बजे 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 83,439.84 पर था। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन सबसे अधिक है, का शेयर अब अपने ऑल टाइम हाई ₹1,608.95 (1:1 बोनस के हिसाब से समायोजित) से केवल 4% दूर है, जो 8 जुलाई 2025 को छुआ गया था। शेयर ने अपनी 52-सप्ताह की निचली कीमत ₹1,115.55 (7 अप्रैल 2025) से 38% की शानदार रिकवरी की है।

