नई दिल्ली। Stock Market Opened: ईरान-इजराइल युद्ध में सीजफायर के बाद दलाल स्ट्रीट में आज भी रौनक है। शेयर मार्केट बढ़त पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 393 अंकों की दमदार तेजी के साथ 82448 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी तेजी के शतक के साथ 106 अंक ऊपर 25150 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
- एशियाई बाजार: जापान का निक्केई 0.12% ऊपर, साउथ कोरिया का कोस्पी 0.44% चढ़ा। हांगकांग के हेंग सेंग इंडेक्स में भी तेजी के आसार।
- गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,160 के आसपास कारोबार कर रहा है, जो निफ्टी फ्यूचर्स से 88 अंक ऊपर है। यह संकेत बताते हैं कि भारतीय शेयर बाजार की आज शुरुआत अच्छी होने वाली है।
- वॉल स्ट्रीट का हाल: डॉऊ जोन्स 1.19% (507 अंक), एसएंडपी 500 1.11% और नैस्डैक 1.43% चढ़े। इस बीच टेस्ला के शेयर की कीमत 2.4% गिरी, लेकिन एनवीडिया 2.59% और एडवांस्ड माइक्रो ने 6.83% की छलांग लगाई। फेडएक्स के शेयर 4% से अधिक लुढ़के।
- इजराइल-ईरान सीजफायर: 12 दिनों की बमबारी के बाद दोनों देशों ने सीजफायर मान लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी बीच-बचाव किया और ईरान के परमाणु साइटों को निशाना बनाया। इजराइल के PM नेतन्याहू ने इसे “ऐतिहासिक जीत” बताया।
- अमेरिकी फेड रिजर्व: जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई बढ़ने का खतरा अभी बरकरार है। ब्याज दरें कम करने में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे।
