Stock Market: सेंसेक्स 158 अंक बढ़कर 82055 पर, निफ्टी 25 हजार के पार बंद

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Closed : ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में हुए सीजफायर के ऐलान का असर घरेलू मार्केट पर दिखा है। सेंसेक्स और निफ्टी आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत या फिर 158.32 अंक की तेजी के साथ 82,055.11 अंक पर हुआ है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 0.29 प्रतिशत या फिर 72.45 अंक की तेजी के साथ 25,044.35 अंक पर बंद हुआ है।

बता दें, सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 83,018.16 अंक रहा है। इस लेवल पर पहुंचने के बाद मार्केट में मुनाफा वसूली देखने मिली है। इससे पहले कल घरेलू बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है।

सेंसेक्स में आज अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 2.72 प्रतिशत, टाटा स्टील के शेयरों में 1.71 प्रतिशत की तेजी मार्केट देखने को मिली है। कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटी के शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिली है।

आज सेंसेक्स में 30 में से 18 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 12 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 600 से ज्यादा अंक चढ़कर 82,534.61 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 1100 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 158.32 अंक या 0.19% की बढ़त लेकर 82,055.11 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूत शुरुआत के साथ 25,179.90 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,317.70 अंक तक उछल गया था। अंत में यह 72.45 अंक या 0.29% की बढ़त के साथ 25,044.35 पर सेटल हुआ।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
निफ्टी 50 इंडेक्स में अदाणी पोर्ट्स, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, श्रीराम फाइनेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील सबसे ज्यादा 2.89 फीसदी तक की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स रहे। दूसरी तरफ, निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, ट्रेंट और एचसीएल टेक शामिल हैं। इनमें 2.90 फीसदी तक की गिरावट आई।

सेक्टोरल मोर्चे पर शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया था। हालांकि, बाद में इसमें बिकवाली हावी हो गई और यह लाल निशान में बंद हुआ। इसके अलावा निफ़्टी पीएसयू इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। यह 1.39% चढ़कर बंद हुआ। निफ्टी आयल एन्ड गैस, मीडिया और आईटी इंडेक्स को छोड़ सभी इंडेक्स इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।