नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर मार्केट ने यू-टर्न लिया है। तेजी की पटरी पर लौटते ही बाजार में रौनक लौट आई है। सेंसेक्स 200 से अधिक अंकों की तेजी के साथ 81800 के पार ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 77 अंकों की तेजी के साथ 24930 पर है। सेंसेक्स टॉप गेनर में जहां 5.22 पर्सेंट की उछाल के साथ इंडसइंड बैंक है, वहीं करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर।
शेयर मार्केट लाल निशान पर खुलने के बाद अब हरे निशान पर आ गया है। जंग के इस साए में घरेलू शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 268 अंकों की गिरावट के साथ 81314 के लेवल पर खुला। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 65 अंकों के नुकसान के साथ 24788 से आज के दिन की शुरुआत की।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
- एशियाई बाजार
इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से निवेशकों का भरोसा डगमगाने से एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.15 प्रतिशत फिसल गया, जबकि टॉपिक्स 0.18 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया में कोस्पी में 0.44 फीसदी और स्मॉलकैप शेयरों पर केंद्रित कोस्डैक में 0.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स के फ्यूचर्स ने 23,813 पर कारोबार किया, जो 23,980.30 के पिछले बंद स्तर की तुलना में नरम शुरुआत का सुझाव देता है। - गिफ्ट निफ्टी
Share Market Live Updates 18 June: आज गिफ्ट निफ्टी 24,834 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 29 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर मार्केट के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत देता है। - वॉल स्ट्रीट का हाल
Share Market Live Updates 18 June: वॉल स्ट्रीट पर सभी तीन प्रमुख सूचकांक नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। मंगलवार को डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 299.29 अंक या 0.70 प्रतिशत गिरकर 42,215.80 पर बंद हुआ। S&P 500 0.84 प्रतिशत टूटकर ने 5,982.72 पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट 19,521.09 पर सेटल करने के लिए 0.91 प्रतिशत स्लिप किया।

