Stock Market: सेंसेक्स 444 अंक बढ़कर 81400 के पार, निफ्टी 24750 पर बंद

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतो के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (5 जून) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर हरे निशान में बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 150 से ज्यादा अंक चढ़कर 81,196.08 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 81,911 अंक तक उछल गया था। अंत में सेंसेक्स 443.79 अंक या 0.55% की बढ़त लेकर 81,442.04 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मामूली बढ़त के साथ 24,691.20 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,899.85 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 130.70 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,750 पर क्लोज हुआ।

सेक्टरल मोर्चे पर निफ्टी फार्मा (Nifty Pharma) और रियल्टी इंडेक्स में क्रमशः 1 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी हेल्थकेयर में 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे अधिक 0.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

वीकली एक्सपायरी के बावजूद आज बाजार में खरीदारी देखने को मिली। ब्रोकरेज कंपनियों के बुलिश आउटलुक के चलते आज फार्मा कंपनियों के शेयरों में तेजी आई और इसका असर बाजार पर भी पड़ा। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद से भी बाजार को ऊपर चढ़ने में मदद मिली।