Stock Market: सेंसेक्स 769 अंक उछलकर 81721 पर, निफ्टी 24800 के पार बंद

0
14

नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 770 अंक की बढ़त दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 769.09 अंक या 0.95 प्रतिशत उछलकर 81,721.08 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 243.46 अंक या 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,853.15 पर आ गया।

एशियाई बाजारों से मजबूत संकेत लेते हुए भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स शुक्रवार को सपाट लेवल पर खुलने के बाद 1% से ज्यादा चढ़ गए। रिलायंस, एचडीएफसी और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर शेयरों में बढ़त के साथ-साथ अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में कमी से बाजार को बूस्ट मिला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज मामूली गिरावट के साथ 80,897 अंक पर ओपन हुआ। दोपहर 12:22 बजे यह 680.92 अंक या 0.84% की बढ़त लेकर 81,632.91 पर कारोबार कर रहा था। मारुति और सन फार्मा को छोड़ सेंसेक्स की सभी 28 कंपनियां हरे निशान में कारोबार कर रही थी।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 24,639.50 अंक के लेवल पर सपाट ओपन हुआ। बाद में इसमें तेजी देखने को मिली। दोपहर 12:27 बजे यह 252.20 अंक या 1.02% चढ़कर 24,861.90 पर था।