Stock Market: सेंसेक्स 1006 अंक चढ़कर 80218 पर बंद, निफ्टी 24300 के पार

0
27

नई दिल्ली। Stock Market Closed: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मजबूती दिखी। भारतीय बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सोमवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1,005.84 (1.26%) अंकों की बढ़त के साथ 80,218.37 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 289.16 (1.20%) अंक चढ़कर 24,328.50 पर पहुंचकर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों से पॉजिटिव संकेत लेते हुए भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) सोमवार (28 अप्रैल) को तेजी के साथ खुले। इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और सनफार्मा जैसे शेयरों ने बाजार को ऊपर खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 79,343.63 पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखी गई। दोपहर 1:05 बजे सेंसेक्स 1033.53 अंक या 1.30% चढ़कर 80,246.06 पर था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 24,152.20 अंक पर खुला। दोपहर 1:05 बजे यह 288.80 अंक या 1.20% फीसदी की बढ़त लेकर 24,328.15 पर था।

RIL का शेयर 5% चढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर सोमवार (को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर ₹1357 के हाई पर पहुंच गए। रिलायंस के मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने के चलते शेयर में खरीदारी देखी गई। कारोबार का वॉल्यूम भी काउंटर पर तेज था और कारोबार के पहले 3 मिनट में एनएसई काउंटर पर 33 लाख से अधिक शेयरों का लेन-देन हुआ।

आईटी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.10 पर्सेंट की उछाल के साथ टॉप गेनर रहा। स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स में 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी रही। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी को छोड़ सभी हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक उछाल ऑयल एंड गैस में 3.17 पर्सेंट की रही।