नई दिल्ली। Stock Market Opened: रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई में भारतीय शेयर मार्केट में शानदार तेजी नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 400 से अधिक अंकों की बढ़त बनाकर 79668 पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2 पर्सेंट से अधिक की उछाल है और यह सेंसेक्स टॉप गेनर है। वहीं, एचसीएल टेक करीब पौने दो फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा।
भारतीय शेयर मार्केट की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 131 अंकों की तेजी के साथ 79343 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 30 अंक ऊपर 24070 पर खुलने में कामयाब रहा।
ग्लोबल मार्केट का हाल
- एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में सोमवार को तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का एमएससीआई का सबसे बड़ा सूचकांक 0.1 प्रतिशत बढ़ गया। जापान का निक्केई 225 0.82 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 1.11 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.32 प्रतिशत और कोस्डैक 0.29 प्रतिशत बढ़ा। - गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 24,232 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 93 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था। - वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिका-चीन ट्रेड मुद्दे पर तनाव कम होने के संकेतों के बीच वॉल स्ट्रीट का अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 20.10 अंक या 0.05 प्रतिशत ऊपर 40,113.50 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 ने 40.44 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 5,525.21 पर बंद होने में कामयाब रहा। नैस्डैक कंपोजिट 216.90 अंकों या 1.26 प्रतिशत की उछाल के साथ 17,382.94 पर बंद हुआ।

