Stock Market Today: सेंसेक्स हरे निशान पर तो निफ्टी लाल निशान पर खुला

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट की शुक्रवार को मिलीजुली शुरुआत रही। सेंसेक्स की ओपनिंग ग्रीन और निफ्टी की रेड रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 7 अंकों की बढ़त के साथ 74347 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 22508 के लेवल पर खुला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ 74,347 अंक पर खुला। हालांकि, खुलते ही यह लाल निशान में फिसल गया। सुबह 9:25 बजे सेंसेक्स 185.91 अंक या 0.25% की गिरावट लेकर 74,154 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट में खुला। सुबह 9:26 बजे यह 31.65 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 22,513 पर कारोबार कर रहा था।

कल हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 609.86 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 74,340.09 पर बंद हुआ था। इसी तरह, निफ्टी50 (Nifty50) 207.40 अंक या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,544.70 पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियाई बाजार
    जापान के निक्केई 225 में 2.01 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.15 प्रतिशत गिर गया, जबकि कोस्डैक 0.57 प्रतिशत टूट गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 22,557 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 63 अंकों की कमी है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर मौजूदा अनिश्चितता के बीच वॉल स्ट्रीट अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 427.51 अंक या 0.99 प्रतिशत टूटकर 42,579.08 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 104.11 अंक या 1.78 प्रतिशत लुढ़ककर 5,738.52 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट ने 483.48 अंक या 2.61 प्रतिशत का गोता लगाया और 18,069.26 पर बंद हुआ।