Stock Market: सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 76520 पर बंद और निफ्टी 23200 के पार

0
51

नई दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक बाजारों से मजबूत रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी दर्ज की गई। ऑटो, आईटी, सीमेंट और चुनिंदा हेल्थकेयर स्टॉक्स में तेजी की वजह से शेयर बाजार आज चढ़कर बंद हुआ। हालांकि, देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे नरम रहने और डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ शुल्क बढ़ाने की योजना से बाजार में तेजी को सीमित कर दिया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार को 10 अंक चढ़कर 76,414.52 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,202 अंक तक गिर गया था। अंत में सेंसेक्स 115.39 अंक या 0.15% चढ़कर 76,520 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी वापस 23,200 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 50 अंक या 0.22% की बढ़त लेकर 23,205 पर क्लोज हुआ।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्रा सीमेंट्स 7 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा स्टील, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर भी मुख्य रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, पावर ग्रिड सबसे अधिक गिरावट लेकर बंद हुआ। इसके अलावा कोटक बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, एलएन्डटी और टीसीएस गिरावट में बंद हुए।