शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 76 हजार के पार; निफ्टी 52 अंक चढ़ा

0
55

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर बाजार आज वापसी की राह पर है। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। सेंसेक्स 76,114.42 अंक पर और निफ्टी 23,099.15 अंक पर खुला हुआ है। बढ़त के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत या फिर 194.12 अंक की बढ़त के साथ 76,032.48 ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.22 प्रतिशत या फिर 51.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,076.35 पर ट्रे़ड कर रहा था।

टॉप गेनर्स एवं लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, सन फार्मा और एलएंडटी शीर्ष लाभ में रहे जबकि ज़ोमैटो, टाटा मोटर्स और पावर ग्रिड के शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे थे। दूसरी तरफ, जोमैटो, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, बजाज फिनसर्व गिरावट में चल रहे थे।

कल बाजार में थी बड़ी गिरावट
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के साथ ही दुनिया में व्यापार युद्ध गहराने की आशंका और विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने से घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को धड़ाम हो गए। व्यापक बिकवाली से सेंसेक्स 1,235 अंकों का गोता लगाते हुए सात महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। इस चौतरफा बिकवाली के बीच निवेशकों ने एक ही दिन में सात लाख करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी गंवा दी।