Stock Market: सेंसेक्स 595 अंक उछलकर 77300 के पार और निफ्टी 23441 पर खुला

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Opened: हिंडनबर्ग बंद होने की खबर के बाद शेयर मार्केट की बंपर शुरुआत हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 595 अंकों की उछाल के साथ 77319 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स तेजी का दोहरा शतक लगाकर 228 अंकों के फायदे के साथ 23441 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

इन स्टॉक्स में तेजी
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 4% तक चढ़ गया। जोमैटो, एसबीआई, टाटा मोटर्स, अल्ट्रा सीमेंट, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील के शेयर प्रमुख रूप से हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

इन स्टॉक्स में गिरावट
दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, टीसीएस, आईटीसी, सनफार्मा और इन्फोसिस के शेयर गिरावट में चल रहे थे।

कल हरे निशान पर बंद हुए थे बाजार
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 224.45 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 76,724.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 37.15 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 23,213.20 पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियाई बाजार
    वॉल स्ट्रीट पर रातभर की तेजी के बाद एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.61 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.23 प्रतिशत। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.16 प्रतिशत और कोस्डैक इंडेक्स 1.65 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 23,406 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 140 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए बंपर शुरुआत का संकेत दे रहा था।
  • वॉल स्ट्रीट
    अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को उच्च स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 703.27 अंक या 1.65 प्रतिशत बढ़कर 43,221.55 पर पहुंच गया। जबकि, एसएंडपी 500 107.00 अंक या 1.83 प्रतिशत बढ़कर 5,949.91 पर बंद होने में कामयाब रहा। नैस्डैक कंपोजिट 466.84 अंक या 2.45 प्रतिशत उछलकर 19,511.23 पर बंद हुआ।