राजस्थान टेन्ट डीलर्स समिति का अगला महाअधिवेशन 2026 में कोटा में होगा

0
23

कोटा टेंट डीलर्स समिति का नव वर्ष मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

कोटा। कोटा टेंट डीलर्स समिति का नव वर्ष मिलन समारोह व शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को सुमंगल गार्डन बजरंग नगर में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय टेन्ट डीलर्स समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवि जिन्दल थे। समारोह की अध्यक्षता कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की। समारोह के विशिष्ठ अतिथि राजस्थान टेन्ट डीलर्स समिति के अध्यक्ष रास बिहारी शर्मा एवं प्रदेश महामन्त्री परबत सिंह भाटी थे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवि जिन्दल ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस तरह के महाअधिवेशन हर वर्ष आयोजित किये जाते हैं। सन् 2026 के महाअधिवेशन के लिए पूरे कोटा शहर का भ्रमण एवं यहां की व्यवस्थाओ का जायजा लेने के बाद उन्होंने पाया कि कोटा बहुत ही सुन्दर शहर है। यहां पर्यटन स्थलो की भरमार है। उन्होंने यहां के टेन्ट व्यवासायियों के विशेष आग्रह व कोटा व्यापार महासंघ द्वारा पूर्ण सहयोग दिये जाने पर इस महाअधिवेशन को कोटा मे आयोजित करने की घोषणा की।

इस तीन दिवसीय महाअधिवेशन में राजस्थान के 54 जिलों, तहसीलो एवं गांवों के करीब 15 हजार टेन्ट प्रतिनिधि भाग लेंगे। 3 दिन तक 300 से 400 स्टालें लगाई जाएंगी। साथ ही 15 से 20 हजार प्रतिनिधियों के ठहरने एवं आवास की सुविधा कोटा टेन्ट डीलर्स समिति द्वारा की जाएगी। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन भी इसमे पूरा सहयोग करेगी।

महाअधिवेशन की घोषणा का स्वागत करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जिन्दल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां पर महाअधिवेशन का आयोजन कोटा व हाड़ौती के लिए गर्व की बात है। इस अधिवेशन को सफल बनाने व बाहर से आने वाले टेन्ट व्यवसाइयों के आतिथ्य सत्कार मे कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

इसके लिए कोटा व्यापार महासंघ, हाड़ौती हलवाई केटर्स कल्याण समिति, हाडौती हलवाई केटर्स एसोसियेशन, कोटा इवेन्ट एसोसियेशन, कोटा जरनेटर एसोसियेशन, कोटा साउन्ड एसोसियेशन इस महाअधिवेशन मे अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगी।

माहेश्वरी ने कहा कि इस तरह का जो भी आयोजन कोटा शहर मे होगा उसको कोटा व्यापार महासंघ एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन पूरा सहयोग प्रदान करेगी। साथ ही होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन अधिवेशन में आने वाले समस्त प्रतिनिधियों को हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाएगा। निश्चित हीअधिवेशन में भाग लेने वाले टैंट व्यवसाईयों के माध्यम से कोटा के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार पूरे राजस्थान एवं राष्ट्रीय स्तर पर होगा।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश टेंट डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रासबिहारी शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री परबत र्सिंह भाटी ने कहा कि टेन्ट डीलर्स समिति की राजस्थान की टीम इस महाअघिवेशन को सफल बनाने के लिए शीघ्र राज्यों के सभी जिलों का दौरा करेगी और सभी की भागीदारी सुनिश्चित करेगी।

कोटा टेन्ट डीलर्स समिति के अध्यक्ष सौरभ पोरवाल एवं सचिव गुरमीत सिंह सन्नी ने बताया कि कोटा टेन्ट डीलर्स समिति ने इस महाअधिवेशन के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत विभिन्न समितियां का गठन किया गया है। इसे भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए वे पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। समारोह में कोटा टेंट डीलर्स एसोसिएशन के सभी पूर्व अध्यक्ष महामंत्रियों और सहयोग देने वाले सदस्यों का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।

समारोह में कोटा जनरेटर एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप नामा, सचिव कन्हैयालाल शर्मा, कोटा इवेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, हाड़ौती हलवाई कैटरर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव मुरारी धाकड़, हाडोती हलवाई कैटरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अन्नु अग्रवाल, रामपुरा व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी, सचिव ऋषभ जैन, बोरखेड़ा व्यापार समिति के अध्यक्ष शंभू सिंह शक्तावत, सचिव लक्ष्मण सिंह सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा हाडोती पर्यटन की सेवीनीयर का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जिंदल ने कहा कि जहां-जहां भी अधिवेशन होगा हम कोटा के पर्यटन स्थलों का चित्रण हमारे परिपत्र में करेंगे।