कोटा में टूर एंड ट्रैवल मार्ट के आयोजन पर लोकसभा स्पीकर बिरला ने दी सहमति

0
60

उपमुख्यमंत्री ने होटल फेडरेशन से कोटा ट्यूर एंड ट्रेवल मार्ट के आयोजन का प्रारूप मांगा

कोटा। Tour & Travel Mart Kota: होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान के नेतृत्व में शनिवार को होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं कोटा संभाग के पदाधिकारियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंटकर कोटा महोत्सव की अद्भुत, ऐतिहासिक एवं अभूतपुर्व बताते हुए इसके सफल आयोजन पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं सलाहकार बोर्ड के अनिल मूंदड़ा ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि राज्य की पर्यटन एवं उपमुख्यमंत्री द्वारा पर्यटन संवाद के दौरान सभी संभागीय स्तर पर ट्यूर एंड ट्रैवल मार्ट के आयोजन की घोषणा की है।

इसके लिए सबसे पहला संभाग कोटा होगा। उपमुख्यमंत्री ने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन से कोटा में ट्यूर एंड ट्रैवल मार्ट के आयोजन का प्रारूप बनाकर पर्यटन मंत्रालय एवं पर्यटन सचिव को भेजे जाने का सुझाव दिया है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस पर पूरी तरह से अपनी सहमति जताते हुए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान को प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल ने हाडोती पर्यटन विकास मिशन को सफल बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी को 32 सूत्री एक मांग पत्र प्रस्तुत किया था। जिसमें नेशनल टूरिज्म देखो अपना देश स्कीम में हाड़ौती को शामिल किए जाने की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि क्योंकि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे बनने के बाद अब दिल्ली से कोटा की दूरी मात्र 4 घंटे में सडक मार्ग द्वारा तय की जा सकती है। साथ ही चंबल सफारी में क्रूज चलाये जाने, यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट पर इसको दर्ज करवाए जाने हाड़ौती क्षेत्र को स्पेशल टूरिस्ट स्टेट्स में शामिल किए जाने की भी मांग की। उन्होंने इसको राजस्थान टूरिज्म व इंडियन टूरिज्म की वेबसाइट पर भी दर्ज करवाने की मांग की है।

उन्होंने भारत मंडपम की तर्ज पर कोटा में भी एक हॉल का निर्माण किए जाने की बात कही, जिसमें बड़े स्तर के ट्रेवल मार्ट प्रदर्शनियां गोष्ठियां एवं सेमिनार का आयोजन हो सके। इंडियन टूरिज्म एवं राजस्थान टूरिज्म में हाड़ौती रीजन को स्पेशल हाईलाइट किया जाए। साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा हाड़ौती का आइटनरी प्लान बनाकर उसे इस साइट पर डालकर इसका डिस्प्ले किया जाए।

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा में आयोजित होने वाले कोटा ट्यूर एण्ड ट्रेवल मार्ट का प्रबंध करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस आयोजन को पूरी तरह सफल करने के लिए राजस्थान की टीम तत्परता से प्रयास करेगी। इस आयोजन से हाड़ौती का टूरिज्म पूरे देश के मानचित्र पर आ सकेगा।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राजस्थान में इस वर्ष 20 करोड़ पर्यटक आए हैं और राजस्थान राइजिंग में हाड़ौती पर्यटन के लिए 700 करोड रुपए के एमओयू हुए हैं, जो हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए अच्छा संकेत है।

हाडोती में मुख्य रूप से मुकन्दरा एवं रामगढ़ अभ्यारण्य को पूर्ण विकसित करने, हाड़ौती के जीर्णशीर्ण पड़े पर्यटन स्थलों का पुनरुद्धार करने, कोटा महोत्सव को टूरिज्म कैलेंडर में स्थान दिलाने, कोटा सिटी टूरिज्म बोर्ड की स्थापना करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इससे हाड़ौती क्षेत्र को संपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह एवं कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया ने कहा कि पिछले 6 माह से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में हाड़ौती पर्यटन विकास के लिए किए गए बेहतरीन प्रयासों को आपका संपूर्ण सहयोग मिला।

इसके लिए उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान जिस भी संभाग में पर्यटन की विपुल संभावनाएं हैं, .लेकिन वहां पर्यटक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन संभागों में हमारी संभाग स्तर की टीम निरंतर प्रयास कर रही है। सरकारी स्तर पर भी इस कार्य के लिए सहयोग लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार शीघ्र ही पर्यटन कल्याण बोर्ड एवं नई पर्यटन नीति का गठन करने जा रही है, जिसमें क्षेत्रीय पर्यटन से जुड़े लोगों की भी भागीदारी निर्धारित की गई है। इसमें पर्यटन से जुड़े हर संभाग के लोगों को शामिल किया जा रहा है। हाड़ौती में भी हमारे द्वारा प्रतिनिधित्व देने का राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को कहा कि हाड़ौती का प्रतिनिधित्व होने से पयर्टन कल्याण बोर्ड व एडवाइजरी कमेटी में होने से वह हाड़ौती के पर्यटन विकास के प्रस्ताव दे पाएंगे।

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि आप यहां पर सांसदों एवं राजदूतों को भ्रमण करवाएं, ताकि देश- विदेश में हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार -प्रसार हो सके। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध हैं।

आप लोगों द्वारा जो 32 सूत्रीय मांग पत्र राजस्थान की उपमुख्यमंत्री को दिया गया है, निश्चित आपकी इन सभी मांगों का निस्तारण किया जाएगा एवं कोटा में पर्यटन विकास के गतिशीलता देने के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे।